ETV Bharat / city

अक्टूबर के पहले सप्ताह तक खाद्य वस्तुओं और मिट्टी तेल की आपूर्ति की जाए सुनिश्चित: रामलाल मारकंडा - supply of food items in Lahaul Spiti

सर्दियों के लेकर लाहौल स्पीति में तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा (Information Technology Minister Dr. Ramlal Markanda) ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आवश्यक खाद्य वस्तुओं और मिट्टी तेल की आपूर्ति के निर्देश दिए.

Information Technology Minister Dr. Ramlal Markanda
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा.
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:25 PM IST

लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा (Information Technology Minister Dr. Ramlal Markanda) ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक सभी आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अलावा मिट्टी के तेल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए. स्थानीय परिधि गृह में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि 20 सितंबर तक उचित मूल्य की दुकानों के सभी विक्रेताओं को सूचित कर दिया जाए कि वे अपने लिए आवंटित स्टॉक को तुरंत हासिल कर लें ताकि समय पर इसकी आपूर्ति उपभोक्ताओं को सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति (District Controller Food Civil Supplies) इस दिशा में निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें.

रामलाल मारकंडा ईंधन की लकड़ी के स्टॉक को लेकर भी जानकारी हासिल की. वन मंडल अधिकारी केलांग दिनेश शर्मा ने अवगत करते हुए कहा कि इस बार 22,500 क्विंटल इंधन की लकड़ी की आपूर्ति के लिए मांग की गई है जो पिछ्ले वर्ष 18000 क्विंटल थी. इस समय तक कुल मांग की 60 फीसदी इंधन की लकड़ी को स्टॉक कर लिया गया है, जबकि शेष स्टॉक भी जल्द पहुंचने वाला है.

उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश देते हुए कहा कि इस साल का वर्किंग सीजन कम बचा है, ऐसे में अब विशेष तौर से पेयजल की स्कीमों को दुरुस्त और कार्यशील बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएं. मारकंडा ने कहा कि जो स्कीम अभी भी बहाल होनी हैं, उन्हें भी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करके पूरा किया जाए. बैठक में उन्होंने केलांग मल निकासी योजना की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewerage treatment plant) के कार्य को भी जल्द शुरू किया जाए ताकि आने वाले समय में ये योजना पूर्ण रूप से संचालित हो.

रामलाल मारकंडा ने क्षेत्र में चल रहे पुलों के निर्माण कार्य को लेकर भी लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को कहा कि पुलों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के अलावा केलांग कस्बे की मुख्य सड़क के टारिंग कार्य को भी जल्द शुरू किया जाए. इस कार्य को शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड संयुक्त रूप से कार्य योजना को लेकर कदम उठाएंगे ताकि टारिंग का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके और जल शक्ति विभाग द्वारा बिछाई गई सीवरेज की लाइन को भी बाद में अवरोध पैदा ना हो.

मारकंडा ने कहा कि केलांग में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह कार्य प्रस्तावित है वहां पुराने मौजूदा स्ट्रक्चर को हटाने (डिस्मेंटल) की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए. वन मंडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जब भी संबंधित विभाग एफसीए के मामलों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करता है तो उसके बाद ही इसकी मंजूरी की प्रक्रिया शुरू होती है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इस तरह के मामले को ऑनलाइन पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें तभी आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे DC आशुतोष गर्ग, लोगों से किया ये आग्रह

ये भी पढ़ें: टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा (Information Technology Minister Dr. Ramlal Markanda) ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक सभी आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अलावा मिट्टी के तेल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए. स्थानीय परिधि गृह में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि 20 सितंबर तक उचित मूल्य की दुकानों के सभी विक्रेताओं को सूचित कर दिया जाए कि वे अपने लिए आवंटित स्टॉक को तुरंत हासिल कर लें ताकि समय पर इसकी आपूर्ति उपभोक्ताओं को सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति (District Controller Food Civil Supplies) इस दिशा में निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें.

रामलाल मारकंडा ईंधन की लकड़ी के स्टॉक को लेकर भी जानकारी हासिल की. वन मंडल अधिकारी केलांग दिनेश शर्मा ने अवगत करते हुए कहा कि इस बार 22,500 क्विंटल इंधन की लकड़ी की आपूर्ति के लिए मांग की गई है जो पिछ्ले वर्ष 18000 क्विंटल थी. इस समय तक कुल मांग की 60 फीसदी इंधन की लकड़ी को स्टॉक कर लिया गया है, जबकि शेष स्टॉक भी जल्द पहुंचने वाला है.

उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश देते हुए कहा कि इस साल का वर्किंग सीजन कम बचा है, ऐसे में अब विशेष तौर से पेयजल की स्कीमों को दुरुस्त और कार्यशील बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएं. मारकंडा ने कहा कि जो स्कीम अभी भी बहाल होनी हैं, उन्हें भी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करके पूरा किया जाए. बैठक में उन्होंने केलांग मल निकासी योजना की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewerage treatment plant) के कार्य को भी जल्द शुरू किया जाए ताकि आने वाले समय में ये योजना पूर्ण रूप से संचालित हो.

रामलाल मारकंडा ने क्षेत्र में चल रहे पुलों के निर्माण कार्य को लेकर भी लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को कहा कि पुलों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के अलावा केलांग कस्बे की मुख्य सड़क के टारिंग कार्य को भी जल्द शुरू किया जाए. इस कार्य को शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड संयुक्त रूप से कार्य योजना को लेकर कदम उठाएंगे ताकि टारिंग का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके और जल शक्ति विभाग द्वारा बिछाई गई सीवरेज की लाइन को भी बाद में अवरोध पैदा ना हो.

मारकंडा ने कहा कि केलांग में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह कार्य प्रस्तावित है वहां पुराने मौजूदा स्ट्रक्चर को हटाने (डिस्मेंटल) की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए. वन मंडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जब भी संबंधित विभाग एफसीए के मामलों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करता है तो उसके बाद ही इसकी मंजूरी की प्रक्रिया शुरू होती है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इस तरह के मामले को ऑनलाइन पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें तभी आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे DC आशुतोष गर्ग, लोगों से किया ये आग्रह

ये भी पढ़ें: टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.