ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार में उपेक्षित और भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ सुधार: गोविंद सिंह ठाकुर - Mental Health Drugs De Addiction Center at Kullu Hospital

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के दूर दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जबरदस्त काम किया है. वहीं, इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल (govind singh thakur attacks on congress) थी, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में चिकित्सा उपचार से संबंधित अनेक आयाम स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़े गए हैं.

govind singh thakur attacks on congress
गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:50 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य उपचार सेवाओं को मजबूत (Health Facilities in Himachal) करने पर बल दे रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के दूर दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जबरदस्त काम किया है. जहां अनेकों नये स्वास्थ्य संस्थान खोले गए, वहीं मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करके क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और भाजपा की सरकार आम जनमानस की सुविधाओं से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर कभी राजनीति नहीं करती है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल (govind singh thakur attacks on congress) थी, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में चिकित्सा उपचार से संबंधित अनेक आयाम स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़े गए. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन स्थापित की गई है, जिसमें एक खून से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी. डाॅक्टरों की यदि बात करें तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में वर्तमान में 37 में से 33 डाॅक्टर उपलब्ध हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां केवल 25 डाॅक्टर थे.

भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल्लू अस्पताल में मेंटल हेल्थ ड्रग डी एडिक्शन सेंटर की स्थापना (Mental Health Drugs De Addiction Center at Kullu Hospital) की गई, जिसमें मानसिक तौर से लोगों का उपचार किया जा रहा है और वर्तमान समय में 6500 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि कांग्रेस की सरकार में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सीटी स्कैन की नई टेक्नालाॅजी से लैस मशीन को स्थापित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह नहीं थी. भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित किया.

देश में को कोविड महामारी के दौरान भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए 1000 एलपीएम का पीएम केयर्स ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में टाइप डी ऑक्सीजन सिलेंडर की मात्रा को 300 से अधिक बढ़ाया गया है, जिसमें एक सिलेंडर में 7000 लीटर ऑक्सीजन आती है. इसके अलावा, इस अस्पताल कुल्लू में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट मातृ शिशु अस्पताल के लिए स्थापित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कुल्लू अस्पताल में 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 काल के दौरान मुहैया करवाए जिनसे कई लोगों की जान बचाई गई. इसी अस्पताल में 200 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनाया गया, जिनमें से 190 बैड ऑक्सीजन सुविधा से जोड़े गए. 21 नये वेंटिलेटर अस्पताल में उपलब्ध करवाए गए.

कुल्लू: हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य उपचार सेवाओं को मजबूत (Health Facilities in Himachal) करने पर बल दे रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के दूर दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जबरदस्त काम किया है. जहां अनेकों नये स्वास्थ्य संस्थान खोले गए, वहीं मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करके क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और भाजपा की सरकार आम जनमानस की सुविधाओं से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर कभी राजनीति नहीं करती है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल (govind singh thakur attacks on congress) थी, जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में चिकित्सा उपचार से संबंधित अनेक आयाम स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़े गए. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन स्थापित की गई है, जिसमें एक खून से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी. डाॅक्टरों की यदि बात करें तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में वर्तमान में 37 में से 33 डाॅक्टर उपलब्ध हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां केवल 25 डाॅक्टर थे.

भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल्लू अस्पताल में मेंटल हेल्थ ड्रग डी एडिक्शन सेंटर की स्थापना (Mental Health Drugs De Addiction Center at Kullu Hospital) की गई, जिसमें मानसिक तौर से लोगों का उपचार किया जा रहा है और वर्तमान समय में 6500 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि कांग्रेस की सरकार में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सीटी स्कैन की नई टेक्नालाॅजी से लैस मशीन को स्थापित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह नहीं थी. भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित किया.

देश में को कोविड महामारी के दौरान भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए 1000 एलपीएम का पीएम केयर्स ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में टाइप डी ऑक्सीजन सिलेंडर की मात्रा को 300 से अधिक बढ़ाया गया है, जिसमें एक सिलेंडर में 7000 लीटर ऑक्सीजन आती है. इसके अलावा, इस अस्पताल कुल्लू में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट मातृ शिशु अस्पताल के लिए स्थापित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कुल्लू अस्पताल में 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 काल के दौरान मुहैया करवाए जिनसे कई लोगों की जान बचाई गई. इसी अस्पताल में 200 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनाया गया, जिनमें से 190 बैड ऑक्सीजन सुविधा से जोड़े गए. 21 नये वेंटिलेटर अस्पताल में उपलब्ध करवाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.