कुल्लू: जयराम सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 6 मार्च को पेश करने जा रही है. जिसको लेकर जिला कुल्लू के बागवानों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फसल संरक्षण के लिए कोल्ड स्टोर बनाने का प्रावधान करने की उम्मीद लगाई है. ETV भारत के संवाददाता ने बजट को लेकर बागवानों से बातचीत करके उनकी राय जानने की कोशिश की.
कुल्लू में पर्यटन कारोबार लोगों के कमाई का जरिया बना हुआ है, तो वहीं बागवानी के माध्यम से भी लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो रही है. ऐसे में कोल्ड स्टोर ना होने के चलते बागवानों को फसलों और फलों का संरक्षण करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि इस बार बजट में जिला व ब्लॉक स्तर पर कोल्ड स्टोर बनाने का प्रावधान किया जाए.
बागवान धनेश ने बताया कि प्रदेश सरकार को बजट में जिला स्तर पर कोल्ड स्टोर खोलने का प्रावधान करना चाहिए, ताकि बागवानों को अपनी फसल संरक्षित करने में मदद मिल सके.
बागवान धनेश गौतम ने बताया कि कई बार कोल्ड स्टोर न होने से फलों के सीजन में बागवानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में जिला स्तर पर अगर कोल्ड स्टोर का प्रावधान हो तो किसान अपनी फसलों को वहां सुरक्षित रख सकते हैं.
जिला कुल्लू में हर साल फलों व सब्जियों का करोड़ो व्यापार किया जाता है. ऐसे में अगर कोल्ड स्टोर का सरकार बजट में प्रावधान करती है तो किसानों व बागवानों को अधिक फायदा मिलेगा.