ETV Bharat / city

Kullu Police Action: ब्राउन शुगर के साथ तमिलनाडु का युवक गिरफ्तार, दूसरे मामले में 2 रूसी नागरिक और एक कुल्लू निवासी पकड़ा

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:32 PM IST

कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तमिलनाडु के एक युवक को गिरफ्तार किया है. दूसरे मामले में 116 ग्राम चरस के साथ स्थानीय निवासी अनूप व रूस के 2 नागरिकों पर भी कार्रवाई की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और नशा तस्करों पर (2 Russian nationals arrested in Kullu) पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

Brown sugar recovered from Tourist in Kullu
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तमिलनाडु के एक युवक को गिरफ्तार किया है तो वहीं, दूसरे मामले में 116 ग्राम चरस के साथ स्थानीय निवासी अनूप व रूस के 2 नागरिकों पर भी कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में मनाली में पुलिस की टीम जब गश्त कर रही थी तो उसी दौरान उन्होंने एक युवक को सामने से आता हुआ देखा. पुलिस ने जब युवक (Brown sugar recovered from Tourist in Kullu) का नाम पूछा तो वह घबरा गया और उसने अपना नाम गनाना दुराई निवासी तमिलनाडु बताया.

पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे मामले में पतलीकूहल पुलिस की टीम ने 116 ग्राम चरस (Charas recovered from Tourists in Kullu) के साथ नग्गर गांव के रहने वाले अनूप शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम ने जब अनूप शर्मा से पूछताछ की तो पता चला कि यह चरस वो आगे दो रूस के नागरिकों को बेचने के लिए जा रहा था.

ऐसे में पुलिस की टीम ने तुरंत दोनों रूसी नागरिकों को (2 Russian nationals arrested in Kullu) भी गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और नशा तस्करों पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

क्या होती है ब्राउन शुगर: जब हम ब्राउन शुगर (brown sugar) के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में आने वाली सामान्य चीज ‎सामान्य चीनी ब्राउन रंग में होती है, लेकिन नहीं, यहां जब हम ब्राउन शुगर की लत के बारे में बात कर रहे हैं, ‎यह चीनी सामान्य चीनी से बहुत अलग है. ब्राउन शुगर नायिका का एक व्युत्पन्न रूप है, इसमें 20% हैरोइन ‎‎(20%heroine) होती है. पेडलर समुदाय इसे अन्य नामों के साथ कॉल करता है जैसे स्मैक, एच, जंक, हॉर्स, ‎ब्लैक टैर, कूल (smack, H, junk, horse,black tar, sounds cool) लगता है, है ना? शुद्ध हेरोइन ब्राउन शुगर ‎‎(Pure heroin accounts) ड्रग का केवल 20% हिस्सा है, शेष 80% चाक के रूप में आता है पाउडर, जिंक ‎ऑक्साइड और यहां तक कि iodex (chalk powder, zinc oxideand even iodex). चूंकि मूल ब्राउन शुगर ‎‎(brown sugar) बहुत महंगा है, इसलिए अशुद्धता इसे सस्ता बनाती है. आमतौर पर ब्राउन शुगर के स्थान ‎पर उपभोक्ता जहर का उपभोग कर रहा है, जो इंच से इंच को मार देगा.

ये भी पढे़ं- Nigerian smuggler died in Himachal: Cocaine के साथ पकड़ा गया था नाइजीरियन तस्कर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तमिलनाडु के एक युवक को गिरफ्तार किया है तो वहीं, दूसरे मामले में 116 ग्राम चरस के साथ स्थानीय निवासी अनूप व रूस के 2 नागरिकों पर भी कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में मनाली में पुलिस की टीम जब गश्त कर रही थी तो उसी दौरान उन्होंने एक युवक को सामने से आता हुआ देखा. पुलिस ने जब युवक (Brown sugar recovered from Tourist in Kullu) का नाम पूछा तो वह घबरा गया और उसने अपना नाम गनाना दुराई निवासी तमिलनाडु बताया.

पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे मामले में पतलीकूहल पुलिस की टीम ने 116 ग्राम चरस (Charas recovered from Tourists in Kullu) के साथ नग्गर गांव के रहने वाले अनूप शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम ने जब अनूप शर्मा से पूछताछ की तो पता चला कि यह चरस वो आगे दो रूस के नागरिकों को बेचने के लिए जा रहा था.

ऐसे में पुलिस की टीम ने तुरंत दोनों रूसी नागरिकों को (2 Russian nationals arrested in Kullu) भी गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और नशा तस्करों पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

क्या होती है ब्राउन शुगर: जब हम ब्राउन शुगर (brown sugar) के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में आने वाली सामान्य चीज ‎सामान्य चीनी ब्राउन रंग में होती है, लेकिन नहीं, यहां जब हम ब्राउन शुगर की लत के बारे में बात कर रहे हैं, ‎यह चीनी सामान्य चीनी से बहुत अलग है. ब्राउन शुगर नायिका का एक व्युत्पन्न रूप है, इसमें 20% हैरोइन ‎‎(20%heroine) होती है. पेडलर समुदाय इसे अन्य नामों के साथ कॉल करता है जैसे स्मैक, एच, जंक, हॉर्स, ‎ब्लैक टैर, कूल (smack, H, junk, horse,black tar, sounds cool) लगता है, है ना? शुद्ध हेरोइन ब्राउन शुगर ‎‎(Pure heroin accounts) ड्रग का केवल 20% हिस्सा है, शेष 80% चाक के रूप में आता है पाउडर, जिंक ‎ऑक्साइड और यहां तक कि iodex (chalk powder, zinc oxideand even iodex). चूंकि मूल ब्राउन शुगर ‎‎(brown sugar) बहुत महंगा है, इसलिए अशुद्धता इसे सस्ता बनाती है. आमतौर पर ब्राउन शुगर के स्थान ‎पर उपभोक्ता जहर का उपभोग कर रहा है, जो इंच से इंच को मार देगा.

ये भी पढे़ं- Nigerian smuggler died in Himachal: Cocaine के साथ पकड़ा गया था नाइजीरियन तस्कर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.