ETV Bharat / city

10 दिनों तक मनाली में क्वारंटाइन रहेंगे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल - गुरदासपुर सांसद

64 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वो 10 दिन के लिए कुल्लू स्थित फार्म हाउस पर क्वारंटाइन रहेंगे. बुधवार को एक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

Bollywood actor Sunny Deol
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:32 PM IST

कुल्लू: करीब एक महीने पहले मनाली पहुंचे मशहूर अभिनेता सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वो 10 दिन के लिए कुल्लू स्थित फार्म हाउस पर होम क्वारंटाइन रहेंगे. बुधवार को वो मुंबई जाने वाले थे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार सिर्फ निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश दे रही है. जिसकी वजह से उनका मुबंई जाना कैंसिल हो गया है.

अभिनेता का परिवार चिंतित

सनी की सेहत को लेकर पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल सहित परिवार के अन्य सदस्य चिंतित हैं. दो दिन पहले सनी देओल ने अपने निर्देशन में फिल्म निर्माण की घोषणा की थी, जिसमें पापा धर्मेंद्र, बेटे कर्ण और भाई बॉबी देओल के साथ अगली दिवाली तक पर्दे पर लाने जा रहे हैं. सनी देओल मनाली में एक किराए के कॉटेज में कई वर्षों से रह रहे हैं. फ्री होते ही मुंबई से फ्लाइट लेकर मनाली आ जाते हैं.

एक महीने से मनाली में रह रहे हैं सनी

64 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पिछले दिनों मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद मनाली आए थे. करीब एक महीने से दशाल गांव में रह रहे थे. उनके साथ परिवार के सदस्य भी आए थे, जो मुंबई लौट गए हैं. सनी देओल को मुंबई लौटना था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

बता दें कि बीजेपी के गुरदासपुर सांसद सनी देओल कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सनी देओल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. साथ ही सनी ने सोशल मीडिया पर खुद कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी. बीएमओ नग्गर डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे वो 10 दिन तक कुल्लू स्थित फॉम हाउस पर होम क्वारंटाइन रहेंगे.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन करेगी जिला कांग्रेस

कुल्लू: करीब एक महीने पहले मनाली पहुंचे मशहूर अभिनेता सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वो 10 दिन के लिए कुल्लू स्थित फार्म हाउस पर होम क्वारंटाइन रहेंगे. बुधवार को वो मुंबई जाने वाले थे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार सिर्फ निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश दे रही है. जिसकी वजह से उनका मुबंई जाना कैंसिल हो गया है.

अभिनेता का परिवार चिंतित

सनी की सेहत को लेकर पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल सहित परिवार के अन्य सदस्य चिंतित हैं. दो दिन पहले सनी देओल ने अपने निर्देशन में फिल्म निर्माण की घोषणा की थी, जिसमें पापा धर्मेंद्र, बेटे कर्ण और भाई बॉबी देओल के साथ अगली दिवाली तक पर्दे पर लाने जा रहे हैं. सनी देओल मनाली में एक किराए के कॉटेज में कई वर्षों से रह रहे हैं. फ्री होते ही मुंबई से फ्लाइट लेकर मनाली आ जाते हैं.

एक महीने से मनाली में रह रहे हैं सनी

64 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पिछले दिनों मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद मनाली आए थे. करीब एक महीने से दशाल गांव में रह रहे थे. उनके साथ परिवार के सदस्य भी आए थे, जो मुंबई लौट गए हैं. सनी देओल को मुंबई लौटना था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

बता दें कि बीजेपी के गुरदासपुर सांसद सनी देओल कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सनी देओल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. साथ ही सनी ने सोशल मीडिया पर खुद कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी. बीएमओ नग्गर डॉ. रंजीत सिंह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे वो 10 दिन तक कुल्लू स्थित फॉम हाउस पर होम क्वारंटाइन रहेंगे.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन करेगी जिला कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.