ETV Bharat / city

कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा, उपचुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा - हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

हिमाचल दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को देखते हुए यहां चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. जिला भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 1:21 PM IST

कुल्लू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा कुल्लू में पार्टी प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को देखते हुए यहां चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. जिला भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

4 जुलाई को बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई को गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का 5 जुलाई को मनाली, रोहतांग, सिस्सू व कुल्लू का कार्यक्रम है. नड्डा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मनाली में उनसे मुलाकात कर उपचुनावों पर चर्चा भी कर सकते हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रदेश दौरे के दौरान तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय होंगे. मनाली में ही उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी.
वीडियो

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 जुलाई को सुबह के समय बिलासपुर से मनाली के सासे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. यहां से जेपी नड्डा वाहन के माध्यम से अटल टनल रोहतांग भी जाएंगे. उसके बाद लाहौल के सिस्सू में प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेंगे, फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेंगे.

भुंतर हवाई अड्डा से जेपी नड्डा वाहन के माध्यम से कुल्लू के देव सदन पहुंचेंगे. यहां बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों से चल रही है. शनिवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तैयारियां का जायजा लिया. इस दौरान पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

गौर रहे कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल्लू से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी पार्टी को अपना आवेदन दिया है. वहीं, इन दिनों जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मंडी संसदीय क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा तय, उपचुनावों के लिए फाइनल हो सकते हैं प्रत्याशी

कुल्लू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा कुल्लू में पार्टी प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को देखते हुए यहां चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. जिला भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

4 जुलाई को बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई को गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का 5 जुलाई को मनाली, रोहतांग, सिस्सू व कुल्लू का कार्यक्रम है. नड्डा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मनाली में उनसे मुलाकात कर उपचुनावों पर चर्चा भी कर सकते हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रदेश दौरे के दौरान तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय होंगे. मनाली में ही उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी.
वीडियो

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 जुलाई को सुबह के समय बिलासपुर से मनाली के सासे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. यहां से जेपी नड्डा वाहन के माध्यम से अटल टनल रोहतांग भी जाएंगे. उसके बाद लाहौल के सिस्सू में प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेंगे, फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेंगे.

भुंतर हवाई अड्डा से जेपी नड्डा वाहन के माध्यम से कुल्लू के देव सदन पहुंचेंगे. यहां बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों से चल रही है. शनिवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तैयारियां का जायजा लिया. इस दौरान पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

गौर रहे कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल्लू से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी पार्टी को अपना आवेदन दिया है. वहीं, इन दिनों जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मंडी संसदीय क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा तय, उपचुनावों के लिए फाइनल हो सकते हैं प्रत्याशी

Last Updated : Jul 3, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.