कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित सरवरी में बने भूतनाथ पुल को बंद हुए 10 महीने से भी अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. पुल के बंद होने के चलते लोगों को अधिक किराया अदा करके ढालपुर और कुल्लू अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है.
वहीं, पुल के रिपेयर वर्क को शुरू न करने को लेकर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर एक बार फिर तीव्र हो गए हैं. विधायक ने कहा कि दस महीने से यह पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है और इसके मरम्मत कार्य में भी प्रदेश सरकार कोई खास रुचि नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि पुल के बंद होने के चलते गर्मियों के सीजन के दौरान यहां कुल्लू वासियों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से जूझना पड़ता है. वहीं, बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को भी इससे खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
विधायक सुंदर ठाकुर ने प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुल का मरम्मत का कार्य 1 सप्ताह में शुरू नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरना होगा और सरकार को भी लोगों के गुस्से को झेलना होगा.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार मामले में हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में तलब की ताजा स्टेट्स रिपोर्ट