कुल्लू: जिला के प्राकृतिक सुंदरता से भरे गांव बाहरी राज्यों के पर्यटकों का मन मोह रहे हैं. उसी में से एक उपमंडल बंजार का जीभी गांव जो देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. गांव को पर्यटक की द्रष्टि से विकसित करने के लिए ग्रामीण भगवंत सिंह राणा ने विशेष भूमिका अदा की है.
साल 1992 में सेना की नौकरी छोड़ने के बाद जब भगवान सिंह राणा वापस जीभी गांव आए, तो यहां की सुंदरता को पूरे दुनिया में उबारने के लिए उन्होंने इको टूरिज्म की शुरुआत की. हालांकि उनके इस प्रयास को देखकर पहले गांव के लोग उन्हें पागल समझते थे, लेकिन धीरे-धीरे जब जीबी गांव के सौंदर्य को देखने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे तो उन्होंने भी सहयोग देना शुरू किया.
भगवंत सिंह राणा के प्रयासों से आज पूरे गांव में इको टूरिज्म पॉलिसी के तहत छोटे-छोटे गेस्ट हाउस व कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने जीभी खड्ड में बनने वाले हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ भी लंबी लड़ाई लड़ी और आखिर इस लंबी लड़ाई का नतीजा उनके पक्ष में आया. उसके बाद गांव के कई युवा भी उनकी इस मुहिम के साथ जुड़ते गए और गांव का विकास होता गया .
जिला कुल्लू के अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़े-बड़े कंक्रीट के भवनों को देखकर उन्होंने निर्णय लिया कि जीभी गांव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मिट्टी के पुराने घरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा. भगवान सिंह राणा ने जीभी गांव को कचरे से मुक्त रखने के लिए भी ग्रामीणों के साथ कई अभियान चलाते हैं और स्कूल के बच्चों को भी जागरूक करते हैं.
ये भी पढ़ें: धारा-118 का उल्लंघन: उद्योग लगाने के नाम पर एंठी जमीन, विजिलेंस जांच शुरू
भगवान सिंह राणा ने बताया कि सेना की नौकरी के दौरान जब उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी. तभी उन्हें वहां के जंगलों को देखकर लगा कि वैसे ही जंगल उनके गांव में भी है, तो ऐसे में वहां पर भी पर्यटन को शुरू किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने इस मुहिम को अकेले ही शुरू किया था, लेकिन फिर धीरे-धीरे दूसरे लोग भी अपना सहयोग देने लगे.
भगवान सिंह राणा ने बताया कि हमारी मुहिम का नतीजा ये हुआ है कि अब हर साल हजारों सैलानी जीभी गांव आते हैं और ग्रामीणों को घर पर ही रोजगार मिल रहा है. अब ग्रामीणों ने भी ये निर्णय लिया है कि वे कंक्रीट के भवन ना बनाकर अपने घरों को मिट्टी पत्थर और लकड़ी से बनाएंगे, ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने आप को प्रकृति के नजदीक महसूस कर सकें.