आनी/कुल्लूः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती और राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस को लेकर जिला कुल्लू के आनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के सौजन्य से विकास खंड निरमंड के बसवारी में महिला मंडल और स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बसवारी के सहयोग से ये कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में श्रमदान से गांव के बावड़ी की सफाई की गई. साथ ही गांव के पक्के रास्ते व निकासी नालियों की सफाई की गई. वहीं, लोगों को महात्मा गांधी के विचारों और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.
वहीं, गांधी जयंती व राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मदन सांवरिया व अन्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित करके महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. महिला मंडल बसवारी के प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ना केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं, बल्कि देश के सभी नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है.
उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना जरूरी है. इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण और देश की छवि सुधारने का यही सही अवसर है. इसी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा. वहीं, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मदन सांवरिया के स्वच्छता के प्रति जागरूक करवाया गया और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली, DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- वर्षों का इंतजार खत्म, अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे पीएम : जयराम ठाकुर