कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में अब खिलाड़ियों के लिए एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा (badminton court construction at Dhalpur) है. इंडोर बनने वाले इस कोर्ट में बैडमिंटन के साथ कुछ और खेलें भी आयोजित की जाएगी तो वहीं, अब वॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने भी मांग रखी है कि अगर इसी कोर्ट को थोड़ा बड़ा किया जाए तो यहां पर की वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा गया (kullu Volleyball Association demand) था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. ऐसे में ढालपुर के पशु मैदान में अब एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और वहां पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा भवन भी तैयार किया जा रहा है.
अब वॉलीबॉल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने भी जिला प्रशासन से मांग रखी है कि अगर इसी बैडमिंटन कोर्ट के स्टेडियम को थोड़ा बड़ा कर दिया जाए, तो यहां पर बैडमिंटन के साथ-साथ वॉलीबॉल भी खेला जा सकता है और बारिश व खराब मौसम के बीच में भी यहां पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है.
जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति वालीबॉल एसोसिएशन के कोच गोपाल महंत का कहना है कि वॉलीबॉल जिला कुल्लू में काफी प्रसिद्ध खेल है और ग्रामीण मेलों में भी इस तरह के आयोजन होते रहते हैं. बैडमिंटन कोर्ट के नक्शे में अगर हल्का सा बदलाव किया जाए और इसे थोड़ा सा बढ़ाया जाए. तो यहां पर खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेलने की भी सुविधा मिल सकती है.
कोच ने कहा कि सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि एक ही स्टेडियम के भीतर कई तरह की खेलें आयोजित हो सके. गोपाल महंत का कहना है कि इस बारे वॉलीबॉल एसोसिएशन के द्वारा प्रशासन व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ मुलाकात की जाएगी, ताकि इनडोर स्टेडियम के भीतर वॉलीबॉल खेलने की सुविधा भी खिलाड़ियों को मिल सके.
ये भी पढ़ें: 16वीं सिख लाइट इन्फेंट्री बटालियन की साइकिल यात्रा मंडी से रवाना, एनसीसी कैडेट्स को दी गई ये जानकारी