कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी हिमपात हुआ है और कुल्लू-मनाली, लाहौल और किलाड़ क्षेत्र में हिमखंड गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को संवेदनशील स्थानों से करीब एक सप्ताह तक दूर रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने सैलानियों और आम लोगों को जिला कुल्लू के खनाग, जलोड़ी दर्रा-सोझा के साथ-साथ सोलंगनाला के आसपास न जाने की हिदायत दी है. जनजातीय क्षेत्र लाहौल में दो दिन से रोज हिमखंड गिर रहे हैं, जिससे एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी . जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों को स्टेशन न छोड़ने और जिला कुल्लू आपदा प्रबंधन को रात-दिन चौकस रहने के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को मौसम की स्थिति भांपकर आवाजाही करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि जहां बर्फ अधिक और हिमखंड गिरने का खतरा है, उन जगहों पर एक सप्ताह तक दूर रहे.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी के 3 दिन बाद खिली धूप, ठंड से मिली हल्की निजात
कुल्लू के खनाग-जलोड़ी दर्रा से सोझा क्षेत्र के साथ सोलंगनाला, सोलंग -धुंधी -ब्यास कुंड, अटल टनल के साउथ पोर्टल, कोकसर-छतडू -बातल, काजा-ताबो-समदो, कल्पा -कड़छम-सांगला-छितकुल में हिमखंड गिरने का खतरा अधिक है. साथ ही नारकंडा से ठियोग, क्लाथ, नेहरूकुंड -कुलंग -पलचान-कोठी, कोठी-रोहतांग दर्रा-कोकसर-सिस्सू-तांदी, तांदी-केलांग-दारचा, दारचा-जिंगजिंगबार, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल-सिस्सू-तांदी, जिंगजिंगबार-बारालाचा-सरचू, सरचू-लाचूंगला दर्रा, पंग-तंगलगला, तांदी-कीर्तिंग -थिरोट-कुकमसेरी-त्रिलोकीनाथ, उदयपुर, थमोह-किलाड़, किलाड़-बरवास, गाहर-कालावन-रानीकोट और ट्रैक रूट मणिमेहश में हिमखंड गिरने का खतरा है.