लाहौल स्पिति: धुंधी में छोटा हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग मार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा है. बीआरओ ने सड़क से बर्फ, मलबे और पत्थरों को हटाकर मार्ग को वाहनों के लिए बहाल कर दिया है.
ताजा हिमपात के बाद शनिवार से बंद वाया अटल टनल रोहतांग मनाली-केलांग मार्ग पर रविवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन पर्यटकों को अभी भी अटल टनल का दीदार करने के लिए इंतजार करना होगा.
HRTC ने बंद की सेवाएं
लाहौल के लोग अटल टनल से होकर आवाजाही कर सकेंगे, लेकिन जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरने से सफर जोखिम भरा हो गया है. मौसम को देखते हुए एचआरटीसी ने भी बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है और स्थिति सामान्य होने के बाद बस सेवा बहाल की जाएगी. बीआरओ ने सर्दी में भी सड़क बहाल रखकर लाहौल के अलावा पांगी-किलाड़ के लोगों को राहत दी है. दारचा के साथ केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहन चल रहे हैं.
सोलंगनाला और फातरू पहुंचे सैलानी
अटल टनल राहेतांग सैलानियों के बंद है. ऐसे में रविवार को मौसम खुलने के बाद पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे सैलानियों ने सोलंगनाला, फातरू और अंजनी महादेव का रुख किया है. पर्यटकों ने फातरू व अंजनी महादेव में बर्फ का आनंद लिया और सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग भी की.
जलोड़ी दर्रा होकर 24 घंटे बाद दौड़ीं निगम की बसें
बाह्य सराज को जोड़ने वाले हाइवे-305 पर रविवार को बस सेवा शुरू हो गई है. 24 घंटे बाद एनएच अथॉरिटी ने सड़क से बर्फ हटाकर आनी-निरमंड के लोगों को राहत दी है. ऐसे में 10 हजार 280 फुट ऊंचे जलोड़ी दर्रा से आने-जाने वालों को पैदल चलने व टैक्सियों में भारी-भरकम किराया नहीं देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: दून को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास