ETV Bharat / city

भुंतर हवाई अड्डे पर उतरा ATR 42 विमान, दिल्ली से 32 यात्री पहुंचे कुल्लू

दिल्ली से कुल्लू विमान सेवा शुरू होने के साथ ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से एटीआर 42 विमान 32 यात्रियों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा Delhi to Kullu Flight Service. इसके बाद ये विमान 16 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

ATR 42 flight service from Delhi to Bhuntar
भुंतर हवाई अड्डे पर उतरा एटीआर 42 विमान.
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 12:53 PM IST

कुल्लू: अब दिल्ली दूर नहीं... यह कहावत अब कुल्लू जिले के लोगों के लिए बिल्कुल सही साबित होने जा रहा है. दिल्ली से एटीआर-42 विमान मंगलवार को आखिरकार जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर उतर ही गया. लंबे समय से एटीआर-42 विमान के उड़ानों को लेकर चर्चा हो रही थी और अब यह विमान दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए नियमित रूप से अपनी सेवाएं देगा.

मंगलवार सुबह दिल्ली से यह विमान 32 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डा पहुंचा. जहां पर हवाई अड्डा प्रबंधन के द्वारा वाटर कैनन के माध्यम से इस का भव्य स्वागत भी किया गया. वहीं, भुंतर से 16 यात्रियों को लेकर यह विमान वापस दिल्ली हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गया. भुंतर हवाई अड्डा प्रबंधन के निदेशक नीरज श्रीवास्तव (Director of Bhuntar Airport) ने बताया कि रोजाना एटीआर 42 विमान की सेवाएं भुंतर हवाई अड्डे में मिलेंगी.

दिल्ली से कुल्लू विमान सेवा की शुरुआत. (वीडियो)

नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन 32 यात्री दिल्ली से भुंतर (Delhi to Kullu Flight Service) पहुंचे और यहां से 16 यात्री दिल्ली की ओर हुए हैं. अब रोजाना सुबह 8:30 बजे विमान भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेगा और 8:55 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा. ऐसे में स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में भी इस विमान सेवा शुरू होने से यहां खुशी है. क्योंकि इस विमान में यात्रियों को ढोने की क्षमता अधिक है और अधिक यात्री आने के चलते अब दिल्ली से भुंतर का किराया भी काफी कम हो जाएगा.

ATR 42 flight service from Delhi to Bhuntar
भुंतर हवाई अड्डे पर उतरा ए टी आर 42 विमान.

वहीं, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) ने भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को महंगे किराए से निजात मिलेगी और अधिक संख्या में अब यात्री हवाई उड़ान का लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम ने की ये घोषणाएं, नए वेतनमान का मिलेगा एरियर, बनेगी प्री प्राइमरी शिक्षा नीति

कुल्लू: अब दिल्ली दूर नहीं... यह कहावत अब कुल्लू जिले के लोगों के लिए बिल्कुल सही साबित होने जा रहा है. दिल्ली से एटीआर-42 विमान मंगलवार को आखिरकार जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर उतर ही गया. लंबे समय से एटीआर-42 विमान के उड़ानों को लेकर चर्चा हो रही थी और अब यह विमान दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए नियमित रूप से अपनी सेवाएं देगा.

मंगलवार सुबह दिल्ली से यह विमान 32 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डा पहुंचा. जहां पर हवाई अड्डा प्रबंधन के द्वारा वाटर कैनन के माध्यम से इस का भव्य स्वागत भी किया गया. वहीं, भुंतर से 16 यात्रियों को लेकर यह विमान वापस दिल्ली हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गया. भुंतर हवाई अड्डा प्रबंधन के निदेशक नीरज श्रीवास्तव (Director of Bhuntar Airport) ने बताया कि रोजाना एटीआर 42 विमान की सेवाएं भुंतर हवाई अड्डे में मिलेंगी.

दिल्ली से कुल्लू विमान सेवा की शुरुआत. (वीडियो)

नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन 32 यात्री दिल्ली से भुंतर (Delhi to Kullu Flight Service) पहुंचे और यहां से 16 यात्री दिल्ली की ओर हुए हैं. अब रोजाना सुबह 8:30 बजे विमान भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेगा और 8:55 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा. ऐसे में स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में भी इस विमान सेवा शुरू होने से यहां खुशी है. क्योंकि इस विमान में यात्रियों को ढोने की क्षमता अधिक है और अधिक यात्री आने के चलते अब दिल्ली से भुंतर का किराया भी काफी कम हो जाएगा.

ATR 42 flight service from Delhi to Bhuntar
भुंतर हवाई अड्डे पर उतरा ए टी आर 42 विमान.

वहीं, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) ने भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को महंगे किराए से निजात मिलेगी और अधिक संख्या में अब यात्री हवाई उड़ान का लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम ने की ये घोषणाएं, नए वेतनमान का मिलेगा एरियर, बनेगी प्री प्राइमरी शिक्षा नीति

Last Updated : Aug 16, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.