ETV Bharat / city

कुछ दिन तक बंद रहेगी अटल टनल, हिमस्खलन होने पर लिया फैसला - solangnala avalanche news

हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए अटल टनल को कुछ दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया है. एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. इस कारण अटल टनल कुछ दिन सैलानियों के लिए बंद रहेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन के भीतर सोलंगनाला पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हो जाएगा.

Atal tunnelavalanche on Atal tunnel
avalanche on Atal tunnel
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:39 PM IST

मनाली/कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर इलाको में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए अटल टनल को कुछ दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. गौर रहे कि हिम और अवधाव अध्ययन संस्थान सासे ने पहले ही हिमस्खलन को लेकर आशंका जाहिर की थी.

बर्फबारी अधिक होने और मंगलवार-बुधवार को सोलंगनाला में पर्यटकों के फंसने के चलते वीरवार को पुलिस ने पर्यटक वाहनों को नेहरू कुंड से आगे नहीं जाने दिया. जगह-जगह एवलांच से खासी दिक्कतें बढ़ गई हैं. उधर, बीआरओ ने भी अटल टनल मार्ग की बहाली शुरू कर दी है, जबकि लाहौल घाटी में भी दोपहर बाद मौसम खुलते ही बीआरओ सड़क बहाली की तैयारी में जुट गया है.

वीडियो.

'अटल टनल मार्ग पर 13 एमएसपी पर हिमस्खलन'

अटल टनल रोहतांग के निर्देशक कर्नल राजीव खतरी ने बताया कि अटल टनल मार्ग पर 13 एमएसपी पर हिमस्खलन हुआ है. सड़क किनारे बर्फ के ढेर लगे होने और सड़क फिसलन भरी होने के कारण सैलानियों को वीरवार को मनाली से पांच किलोमीटर दूर ही रोक दिया, लेकिन एक-दो दिन में सड़क की हालत सामान्य होते ही पर्यटक सोलंगनाला तक जा सकेंगे.

फिलहाल पर्यटक सोलंगनाला, फातरू, अंजनी महादेव, कोठी और हामटा में बर्फ के दीदार कर सकेंगे, लेकिन अटल टनल की ओर नहीं जा सकेंगे. अन्‍य राज्य से पर्यटकों का भारी संख्या में आना जारी है.

होटलों में 20 जनवरी तक है एडवांस में बुकिंग

उधर, पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर होटल 20 जनवरी तक एडवांस में बुक हैं. इस बारे में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी अच्छी होने से पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. उन्होंने बताया जनवरी में कारोबार बेहतर रहने की उम्‍मीद है.

सोलंगनाला क्षेत्र मार्ग जल्द होगा बहाल

वहीं, मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी का कहना है कि भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. इस कारण अटल टनल कुछ दिन सैलानियों के लिए बंद रहेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन के भीतर सोलंगनाला पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

मनाली/कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर इलाको में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए अटल टनल को कुछ दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. गौर रहे कि हिम और अवधाव अध्ययन संस्थान सासे ने पहले ही हिमस्खलन को लेकर आशंका जाहिर की थी.

बर्फबारी अधिक होने और मंगलवार-बुधवार को सोलंगनाला में पर्यटकों के फंसने के चलते वीरवार को पुलिस ने पर्यटक वाहनों को नेहरू कुंड से आगे नहीं जाने दिया. जगह-जगह एवलांच से खासी दिक्कतें बढ़ गई हैं. उधर, बीआरओ ने भी अटल टनल मार्ग की बहाली शुरू कर दी है, जबकि लाहौल घाटी में भी दोपहर बाद मौसम खुलते ही बीआरओ सड़क बहाली की तैयारी में जुट गया है.

वीडियो.

'अटल टनल मार्ग पर 13 एमएसपी पर हिमस्खलन'

अटल टनल रोहतांग के निर्देशक कर्नल राजीव खतरी ने बताया कि अटल टनल मार्ग पर 13 एमएसपी पर हिमस्खलन हुआ है. सड़क किनारे बर्फ के ढेर लगे होने और सड़क फिसलन भरी होने के कारण सैलानियों को वीरवार को मनाली से पांच किलोमीटर दूर ही रोक दिया, लेकिन एक-दो दिन में सड़क की हालत सामान्य होते ही पर्यटक सोलंगनाला तक जा सकेंगे.

फिलहाल पर्यटक सोलंगनाला, फातरू, अंजनी महादेव, कोठी और हामटा में बर्फ के दीदार कर सकेंगे, लेकिन अटल टनल की ओर नहीं जा सकेंगे. अन्‍य राज्य से पर्यटकों का भारी संख्या में आना जारी है.

होटलों में 20 जनवरी तक है एडवांस में बुकिंग

उधर, पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर होटल 20 जनवरी तक एडवांस में बुक हैं. इस बारे में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी अच्छी होने से पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. उन्होंने बताया जनवरी में कारोबार बेहतर रहने की उम्‍मीद है.

सोलंगनाला क्षेत्र मार्ग जल्द होगा बहाल

वहीं, मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी का कहना है कि भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. इस कारण अटल टनल कुछ दिन सैलानियों के लिए बंद रहेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन के भीतर सोलंगनाला पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- बर्ड फ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.