ETV Bharat / city

कुल्लू अस्पताल के लिए हुई शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर लिया कड़ा संज्ञान - Appointment of Pediatrician for Kullu Hospital

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर संज्ञान (Pediatrician in Kullu) लिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया है कि 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पताल कुल्लू में अपनी नियुक्ति दे. इसके अलावा जनहित याचिका में अस्पताल में कमियों को लेकर जो बातें कही गई है उसका जवाब भी कोर्ट में पेश किया जाए. ताकि उन कमियों को सुधारने की दिशा में भी काम किया जा सके. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तेंजिन मेंटोक व पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तेंजिन की नियुक्ति के आर्डर जारी कर दिया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ के आर्डर केलांग अस्पताल के लिए किए थे.

Pediatrician in Kullu
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:29 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर साइट क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के आर्डर कर दिए गए हैं. प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर संज्ञान लिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया है कि 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पताल में अपनी नियुक्ति दे. इसके अलावा जनहित याचिका में अस्पताल में कमियों को लेकर जो बातें कही गई है उसका जवाब भी कोर्ट में पेश किया जाए. ताकि उन कमियों को सुधारने की दिशा में भी काम किया जा सके.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician in Kullu) डॉक्टर तेंजिन मेंटोक व पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तेंजिन की नियुक्ति के आर्डर जारी कर दिया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ के आर्डर केलांग अस्पताल के लिए किए थे. अब स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर तेंजिन मेंटोक के पुराने आर्डर को रद्द कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे 2 दिनों के भीतर कुल्लू अस्पताल में अपनी नियुक्ति दें.

गौर रहे कि कुल्लू अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ (Appointment of Pediatrician for Kullu Hospital) व रेडियोलॉजिस्ट की कमी को लेकर महिला मंडलों व युवक मंडल ने भी 40 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था. वही विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी को लेकर जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने भी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जनहित याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से भी इस बारे जानकारी मांगी है और उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि यहां पर जल्द से जल्द शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाए.

वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेश ने बताया कि कुल्लू अस्पताल के लिए एक शिशु रोग विशेषज्ञ व पैथोलॉजिस्ट विशेषज्ञ के आर्डर हुए हैं. जल्दी ही यह दोनो डॉक्टर कुल्लू अस्पताल में अपनी नियुक्ति देकर जनता की सेवा करेंगे.

ये भी पढे़ं- सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज, बोले- राजनीति में जो भी ऊंचा बोला, वो वापस विधानसभा नहीं लौटा

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर साइट क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के आर्डर कर दिए गए हैं. प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर संज्ञान लिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया है कि 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पताल में अपनी नियुक्ति दे. इसके अलावा जनहित याचिका में अस्पताल में कमियों को लेकर जो बातें कही गई है उसका जवाब भी कोर्ट में पेश किया जाए. ताकि उन कमियों को सुधारने की दिशा में भी काम किया जा सके.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician in Kullu) डॉक्टर तेंजिन मेंटोक व पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तेंजिन की नियुक्ति के आर्डर जारी कर दिया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ के आर्डर केलांग अस्पताल के लिए किए थे. अब स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर तेंजिन मेंटोक के पुराने आर्डर को रद्द कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे 2 दिनों के भीतर कुल्लू अस्पताल में अपनी नियुक्ति दें.

गौर रहे कि कुल्लू अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ (Appointment of Pediatrician for Kullu Hospital) व रेडियोलॉजिस्ट की कमी को लेकर महिला मंडलों व युवक मंडल ने भी 40 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था. वही विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी को लेकर जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने भी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जनहित याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से भी इस बारे जानकारी मांगी है और उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि यहां पर जल्द से जल्द शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाए.

वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेश ने बताया कि कुल्लू अस्पताल के लिए एक शिशु रोग विशेषज्ञ व पैथोलॉजिस्ट विशेषज्ञ के आर्डर हुए हैं. जल्दी ही यह दोनो डॉक्टर कुल्लू अस्पताल में अपनी नियुक्ति देकर जनता की सेवा करेंगे.

ये भी पढे़ं- सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज, बोले- राजनीति में जो भी ऊंचा बोला, वो वापस विधानसभा नहीं लौटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.