ETV Bharat / city

Apple Season in Kullu: बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की धूम, अब तक 5 लाख से अधिक पेटियों की सप्लाई - hp news hindi

कुल्लू जिले में स्थापित मंडियों से अभी तक सेब की 5,89,557 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में (Kullu Apple Supply) भेजी जा चुकी है. जिला में इस बार सेब की अधिक पैदावार हुई है. खेगसू फल मंडी में ही तीन लाख 32 हजार 961 पेटियों का कारोबार हो चुका है. वहीं, बागवानों को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

Apple Season in Kullu
कुल्लू में सेब सीजन
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 5:13 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों सेब सीजन रफ्तार पकड़े (Apple Season in Kullu) हुए है. रोजाना हजारों पेटियां बागवानों के द्वारा जिला कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडियों में लाई जा रही है और बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में भी कुल्लू के सेब की खासी डिमांड है. अब तक जिला कुल्लू में सेब सीजन के दौरान 5 लाख से अधिक सेब की पेटियां बाहरी राज्यों के लिए भेजी गई है.

कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मंडियों से अभी तक सेब की 5,89,557 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में भेजी जा चुकी है. जिला में इस बार सेब की अधिक पैदावार हुई है. अभी लोअर बेल्ट का सेब समाप्ति की ओर है और ऊंचाई वाला सेब भी अब मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया. कुल्लू जिले की मंडियों में रॉयल 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है और स्पर वैरायटी के गाला और रेड ब्लाक्स के 80 रुपये प्रति किलोग्राम दाम मिल रहे हैं.

Apple Season in Kullu
कुल्लू के सेब की स्पलाई

जिले में स्थापित सात मंडियों में से अकेले खेगसू फल मंडी में ही तीन लाख 32 हजार 961 पेटियों का कारोबार हो चुका है. खेगसू मंडी में 20 किलो का बाक्स 1800 रुपये तक बिक रहा है. दूसरे नंबर पर बंदरोल मंडी है. बंदरोल मंडी में अभी तक एक लाख 11 हजार 285 बाक्स पहुंचे हैं. बंदरोल मंडी में आए कारोबारियों ने बताया कि कुल्लू के सेब की मुरादाबाद में अधिक मांग है. यहां का सेब काफी लंबे समय तक चलता है इसलिए इस सेब का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, चेन्नई में भी कुल्लू का सेब जा रहा है. हर दिन जिले से 30 से अधिक ट्रक अन्य राज्यों की मंडियों में जा रहे हैं.

Apple Season in Kullu
कुल्लू के सेब की स्पलाई

कहां, कितनी पेटियां पहुंची:

मंडीपेटीमंडीपेटीमंडीपेटी
खेगसू 332961कुल्लू 400चौरीबिहाल 615
बंदरोल 111285भुंतर 36905शाट 6436
बंजार 26110पतलीकूहल 61620निरमंड 13225
Apple Season in Kullu
कुल्लू में सेब सीजन

वहीं, एपीएमसी कुल्लू (APMC Kullu) के सचिव सुशील गुलेरिया का कहना है कि जिले की मंडियों में लगातार सेब आ रहा है. वहीं, देखा देखी में लोगों ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों से भी जल्दी सेब का तुड़ान कर दिया है. इस कारण दाम में कुछ गिरावट आई है. लेकिन इस साल बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Natural Farming In Himachal: रिटायरमेंट के बाद बालक राम ने अपनाई प्राकृतिक खेती की राह, कम खर्च में आय दोगुनी

कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों सेब सीजन रफ्तार पकड़े (Apple Season in Kullu) हुए है. रोजाना हजारों पेटियां बागवानों के द्वारा जिला कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडियों में लाई जा रही है और बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में भी कुल्लू के सेब की खासी डिमांड है. अब तक जिला कुल्लू में सेब सीजन के दौरान 5 लाख से अधिक सेब की पेटियां बाहरी राज्यों के लिए भेजी गई है.

कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मंडियों से अभी तक सेब की 5,89,557 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में भेजी जा चुकी है. जिला में इस बार सेब की अधिक पैदावार हुई है. अभी लोअर बेल्ट का सेब समाप्ति की ओर है और ऊंचाई वाला सेब भी अब मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया. कुल्लू जिले की मंडियों में रॉयल 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है और स्पर वैरायटी के गाला और रेड ब्लाक्स के 80 रुपये प्रति किलोग्राम दाम मिल रहे हैं.

Apple Season in Kullu
कुल्लू के सेब की स्पलाई

जिले में स्थापित सात मंडियों में से अकेले खेगसू फल मंडी में ही तीन लाख 32 हजार 961 पेटियों का कारोबार हो चुका है. खेगसू मंडी में 20 किलो का बाक्स 1800 रुपये तक बिक रहा है. दूसरे नंबर पर बंदरोल मंडी है. बंदरोल मंडी में अभी तक एक लाख 11 हजार 285 बाक्स पहुंचे हैं. बंदरोल मंडी में आए कारोबारियों ने बताया कि कुल्लू के सेब की मुरादाबाद में अधिक मांग है. यहां का सेब काफी लंबे समय तक चलता है इसलिए इस सेब का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, चेन्नई में भी कुल्लू का सेब जा रहा है. हर दिन जिले से 30 से अधिक ट्रक अन्य राज्यों की मंडियों में जा रहे हैं.

Apple Season in Kullu
कुल्लू के सेब की स्पलाई

कहां, कितनी पेटियां पहुंची:

मंडीपेटीमंडीपेटीमंडीपेटी
खेगसू 332961कुल्लू 400चौरीबिहाल 615
बंदरोल 111285भुंतर 36905शाट 6436
बंजार 26110पतलीकूहल 61620निरमंड 13225
Apple Season in Kullu
कुल्लू में सेब सीजन

वहीं, एपीएमसी कुल्लू (APMC Kullu) के सचिव सुशील गुलेरिया का कहना है कि जिले की मंडियों में लगातार सेब आ रहा है. वहीं, देखा देखी में लोगों ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों से भी जल्दी सेब का तुड़ान कर दिया है. इस कारण दाम में कुछ गिरावट आई है. लेकिन इस साल बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Natural Farming In Himachal: रिटायरमेंट के बाद बालक राम ने अपनाई प्राकृतिक खेती की राह, कम खर्च में आय दोगुनी

Last Updated : Aug 6, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.