ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं, सरकार पर लगाया ये आरोप - कुल्लू में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कुल्लू में प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर भारी बारिश में सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी और डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य सेवाएं ना देने का आरोप लगाया है.

All India Peoples Womens Committee worker protest in kullu
प्रदर्शन करती महिलाएं
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 2:53 PM IST

कुल्लू: जिला क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया.

जिला अध्यक्ष कांता महंत ने बताया कि प्रदेश सरकार जिला कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में विफल हो रही है. प्रदेश में महिलाओं की आबादी लगभग आधी है, लेकिन अधिकतर जिला में मात्र एक ही महिला विशेषज्ञ डॉक्टर है, जबकि कई जगहों पर महिला विशेषज्ञ व बच्चा विशेषज्ञ डॉक्टरों की जगह खाली चल रही है.

कांता महंत ने बताया कि कुल्लू अस्पताल में महिलाओं को टेस्ट की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें महंगे दामों पर बाहरी लोगों से टेस्ट करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की जिला कुल्लू की अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व स्टाफ की कमी होने के चलते अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहते हैं.

वीडियो

कांता महंत ने बताया कि महिलाओं को बर्फबारी के बीच कई किलोमीटर पैदल चलकर पहले मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है और उसके बाद उसे अन्य माध्यम से कुल्लू पहुंचना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के बाद डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है, ताकि वो जिला कुल्लू में बिगड़ रही स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान दे सकें.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का तीसरा बजट: वेतन पर खर्च 26.66, पेंशन पर 14.79, विकास के लिए बचेंगे 41.22 रुपये

बता दें कि इससे पहले भी सीटू व अन्य कई संगठनों द्वारा जिला कुल्लू में डॉक्टरों की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है, लेकिन अभी भी कुल्लू अस्पताल में लगभग 9 डॉक्टरों की कमी चल रही है.

कुल्लू: जिला क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया.

जिला अध्यक्ष कांता महंत ने बताया कि प्रदेश सरकार जिला कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में विफल हो रही है. प्रदेश में महिलाओं की आबादी लगभग आधी है, लेकिन अधिकतर जिला में मात्र एक ही महिला विशेषज्ञ डॉक्टर है, जबकि कई जगहों पर महिला विशेषज्ञ व बच्चा विशेषज्ञ डॉक्टरों की जगह खाली चल रही है.

कांता महंत ने बताया कि कुल्लू अस्पताल में महिलाओं को टेस्ट की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें महंगे दामों पर बाहरी लोगों से टेस्ट करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की जिला कुल्लू की अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व स्टाफ की कमी होने के चलते अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहते हैं.

वीडियो

कांता महंत ने बताया कि महिलाओं को बर्फबारी के बीच कई किलोमीटर पैदल चलकर पहले मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है और उसके बाद उसे अन्य माध्यम से कुल्लू पहुंचना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के बाद डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है, ताकि वो जिला कुल्लू में बिगड़ रही स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान दे सकें.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का तीसरा बजट: वेतन पर खर्च 26.66, पेंशन पर 14.79, विकास के लिए बचेंगे 41.22 रुपये

बता दें कि इससे पहले भी सीटू व अन्य कई संगठनों द्वारा जिला कुल्लू में डॉक्टरों की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है, लेकिन अभी भी कुल्लू अस्पताल में लगभग 9 डॉक्टरों की कमी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.