कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार झूठी घोषणाओं के दम पर सरकार चलाती रही. अब भाजपा का झूठ जनता और कांग्रेस के सामने आ चुका (Pradeep Narwal Allegations on BJP ) है. यह बात शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव एवं कुल्लू-लाहौल के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कुल्लू में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के बाद मीडिया से (Pradeep Narwal on BJP) कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता इस सरकार से त्रस्त है और यहां कांग्रेस का आना तय है.
प्रदीप नरवाल ने कहा कि जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जनता के सामने वही घोषणाएं करनी चाहिए जो पूरी हो (Himachal Assembly Election 2022) सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जो वादे करती है और उन्हें निभाती भी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद सबसे पहले ओपीएस को दस दिनों के भीतर लागू किया जाएगा. युवाओं को स्टार्टअप के लिए 680 करोड़ के फंड का प्रावधान किया जाएगा और प्रदेश में 5 लाख युवाओं को नौकरियों में अवसर दिए जाएंगे.
कुल्लू और लाहौल कांग्रेस प्रभारी (All India Congress Secretary pradeep narwal) ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की राशि राहत स्वरूप आवंटित करने का कांग्रेस का वादा है. मोबाइल क्लीनिक से गांव-गांव में ग्रामीणों का मुफ्त इलाज कर उन्हें घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित किया जाएगा और सड़कों की हालत सुधारी जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो 1500 की सम्मान राशि दी जा रही है उससे महिलाओं में खुशी की लहर है. इससे पहले उन्होंने यहां बूथ अध्यक्षों को टिप्स दिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 47 नामों पर लगी मुहर, इन नेताओं के टिकट पक्के