कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू में सड़क हादसे में घायल हुए एक इजरायली नागरिक को आज चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट किया (Israeli citizen Airlifted in Kullu) गया. अब चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में घायल विदेशी का इलाज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इजरायल के रहने वाले 26 वर्षीय एलड कारेश बीते 18 सितंबर को चंडीगढ़ मनाली फोरलेन पर बनाला के पास सड़क दुर्घटना का शिकार (Israeli citizen accident in kullu) हो गए थे. विदेशी नागरिक बाइक में सवार होकर बनाला की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बनाला के पास उसकी बाइक एक जीप से टकरा गई. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने उसे इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन विदेशी नागरिक की हालत में कोई सुधार नहीं आया. जिसके चलते जिला प्रशासन के द्वारा इजरायली दूतावास को सूचित किया गया. इजरायल के दूतावास के माध्यम से घायल के परिजनों को सूचित किया गया और परिजनों की अनुमति के बाद उसे एयरलिफ्ट (Airlift of Israeli citizen in Kullu) करने का भी प्रावधान किया गया.
सोमवार को ढालपुर मैदान में एक निजी कंपनी के चॉपर के माध्यम से घायल को चंडीगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया (Foreigner accident in kullu) गया. जहां उसका इलाज किया जाएगा. कुल्लू अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि विदेशी को निजी अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट कर दिया (Israeli Airlifted from kullu to Chandigarh) गया है. जहां पर अब उसका इलाज किया जाएगा. वहीं, इस संबंध में पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Trekking Routes in Kullu: 6 ट्रेकिंग रूटों पर 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर नहीं जा सकेंगे ट्रेकर्स