कुल्लू: तेलुगु फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी वीरवार देर रात कुल्लू पहुंचे हैं. सुनील शेट्टी के साथ फिल्म यूनिट के कई सदस्य भी हैं. पूरी यूनिट10 दिन तक यहीं रुकेगी. तेलगू फिल्म की शूटिंग सोलंगनाला, नग्गर और मनाली के आसपास की जाएगी.
पर्यटन नगरी मनाली व अन्य स्थलों पर इन दिनों पर्यटक ना होने के चलते वीरानी छाई हुई है. तेलुगू फिल्म यूनिट के यहां पहुंचने से कारोबार में भी तेजी आएगी. शुक्रवार को कुल्लू जिला में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बीती रात मंडी जिला में जमकर बारिश हुई और कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग भी भूस्खलन के चलते कई घंटे बंद रहा. इस दौरान सुनील शेट्टी भी फिल्म यूनिट के साथ जाम में फंसे रहे.
सुनील शेट्टी वीरवार सुबह चंडीगढ़ से मनाली के भुंतर हवाई अड्डे पर चार्टर प्लेन से आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका. उसके बाद में वह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए मनाली के लिए निकले, लेकिन मंडी से कुल्लू के बीच फोरलेन निर्माण के चलते वह जाम में फंस गए. देर रात मनाली के घुड़दौड स्थित एक होटल में फिल्म यूनिट के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में टिकट की दावेदारी नहीं है गुटबाजी, प्रत्याशी चयन के बाद एकजुट होकर लड़ेगी बीजेपी- सुरेश कश्यप