किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है. ऐसे में जिला किन्नौर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश मे चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गयी है. ऐसे में अब आचार संहिता के बाद प्रशासन सतर्कता के साथ जिला में नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए काम करेगा.
जिला किन्नौर में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है. ऐसे में आचार संहिता के बाद बागवानों को सेब बेचने के बाद धनराशि को लाने ले जाने में समस्याए आ सकती है. आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि किन्नौर जिले में इन दिनों सेब सीजन चला हुआ है. ऐसे में जिले के सेब बागवान सेब की फसल को मंडी में बेचने के बाद अपने साथ लाखों की धनराशि साथ लेकर इधर-उधर जाते है. जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने इस विषय को भी रखा था. ऐसे में चुनाव आयोग ने बागवानों को सेब की फसल बेचने के बाद धनराशि का हिसाब व कागज अपने साथ रखने के निर्देश दिए है ताकि फ्लाइंग स्कॉड को मौके पर धनराशि का हिसाब पता चल सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि किन्नौर जिले में आचार संहिता की पूर्ण तरीके से पालना हो उसके लिए प्रशासनिक अधिकारी काम पर लगे हुए हैं और सेब सीजन मे खासकर जिले के बागवान सेब बेचने के बाद 10 लाख से कम राशि ही अपने पास रखने का प्रयास करे या उससे अधिक धनराशि हो तो उसका लेखा जोखा साथ रखे अन्यथा निर्वाचन विभाग सख्ती बरतने से परहेज नहीं करेगा. (Abid Hussain Sadiq press conference in kinnaur) (DC Kinnaur press conference) (Himachal assembly election 2022) (Himachal election date) (Election in himachal)
ये भी पढ़ें: डोडरा क्वार में बर्फ पड़ी तो हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां: DC शिमला