ETV Bharat / city

कुल्लू में बोले केजरीवाल- दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी मिलेगा फ्री इलाज, बस एक मौके की है दरकार - Kejriwal in Himachal

कुल्लू पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां, यहां पर ढालपुर में कॉलेज गेट से लेकर मेन चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तो वहीं, ढालपुर चौक पर उन्होंने हजारों की भीड़ को भी संबोधित किया. कार्यकर्ताओं (Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Kullu) को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार से प्रदेश के 4 लोकसभा क्षेत्रों की ओर पार्टी के रथ रवाना कर दिए गए हैं और इस कार्यक्रम में राजनीति से हटकर जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Kullu
कुल्लू में अरविंद केजरीवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:06 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल होने के चलते आम आदमी पार्टी भी अब काफी सक्रिय हो गई है और जनता के बीच आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बन पाएगी या नहीं इसको लेकर भी पार्टी के नेताओं ने अपनी कसरत शुरू कर दी है. वहीं, अब आम आदमी पार्टी के द्वारा हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिस का आगाज जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal in Himachal) ने कर दिया है. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

कुल्लू में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा: कुल्लू पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal in Kullu) जहां, यहां पर ढालपुर में कॉलेज गेट से लेकर मेन चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तो वहीं, ढालपुर चौक पर उन्होंने हजारों की भीड़ को भी संबोधित किया. हालांकि मौसम भी काफी गर्म था और सुबह से ही कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करीब 2 बजे कुल्लू पहुंचे लेकिन तब भी कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ था.

वीडियो.

केजरीवाल बोले-दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी मिलेगा फ्री इलाज: अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि हर साल हजारों करोड़ों का बजट पास किया जाता है, लेकिन उस बजट से ना तो कोई रोजगार के क्षेत्र में कार्य होता है और ना ही जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल पाती हैं. ऐसे में यह पैसा कहां जाता है इसके बारे में भी पार्टी के द्वारा छानबीन की जाएगी. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. उसी तर्ज पर पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे और अगर हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो यहां भी लोगों को इलाज फ्री मिलेगा ये उनका वादा है.

केजरीवाल ने जनता से मांगा सिर्फ एक मौका: उन्होंने जनता से एक मौका मांगते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मौका मिलने के बाद भी काम नहीं करेगी तो बेशक जनता उन्हें फिर कभी भी मौका न दे, लेकिन इस बार भरोसा कर उन्हें मौका दिया जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार से प्रदेश के 4 लोकसभा क्षेत्रों की ओर पार्टी के रथ रवाना कर दिए गए हैं और इस कार्यक्रम में (Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Kullu) राजनीति से हटकर जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

भगवंत मान बोले- झाड़ू करेगा कीचड़ का सफाया फिर नहीं उगेगा कमल: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि आम आदमी पार्टी कमल के फूल की आंधी को कैसे रोकती है. जिस पर वह कहते हैं कि कमल का फूल कीचड़ में उगता है और कीचड़ की सफाई झाड़ू करता है. ऐसे में जब कीचड़ की सफाई झाड़ू कर देगा तो वहां कमल खिलने की कोई गुंजाइश ही नहीं बचेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल में भी इस बार कीचड़ पर झाड़ू चलेगा और कमल को उगने नहीं देगा.

भगवंत मान बोले- पंजाब में भ्रष्टाचार का हो रहा सफाया: भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भ्रष्टाचार का सफाया हो रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए 100 दिन का समय पूरा हो गया है और रिश्वतखोरी पर काफी हद तक नकेल कसी गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजनीति में आम परिवारों के युवाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का भी जमकर विरोध किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान करेगी सरकार: राकेश पठानिया

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल होने के चलते आम आदमी पार्टी भी अब काफी सक्रिय हो गई है और जनता के बीच आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बन पाएगी या नहीं इसको लेकर भी पार्टी के नेताओं ने अपनी कसरत शुरू कर दी है. वहीं, अब आम आदमी पार्टी के द्वारा हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिस का आगाज जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal in Himachal) ने कर दिया है. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

कुल्लू में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा: कुल्लू पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal in Kullu) जहां, यहां पर ढालपुर में कॉलेज गेट से लेकर मेन चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. तो वहीं, ढालपुर चौक पर उन्होंने हजारों की भीड़ को भी संबोधित किया. हालांकि मौसम भी काफी गर्म था और सुबह से ही कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करीब 2 बजे कुल्लू पहुंचे लेकिन तब भी कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ था.

वीडियो.

केजरीवाल बोले-दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी मिलेगा फ्री इलाज: अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि हर साल हजारों करोड़ों का बजट पास किया जाता है, लेकिन उस बजट से ना तो कोई रोजगार के क्षेत्र में कार्य होता है और ना ही जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल पाती हैं. ऐसे में यह पैसा कहां जाता है इसके बारे में भी पार्टी के द्वारा छानबीन की जाएगी. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. उसी तर्ज पर पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे और अगर हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो यहां भी लोगों को इलाज फ्री मिलेगा ये उनका वादा है.

केजरीवाल ने जनता से मांगा सिर्फ एक मौका: उन्होंने जनता से एक मौका मांगते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मौका मिलने के बाद भी काम नहीं करेगी तो बेशक जनता उन्हें फिर कभी भी मौका न दे, लेकिन इस बार भरोसा कर उन्हें मौका दिया जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार से प्रदेश के 4 लोकसभा क्षेत्रों की ओर पार्टी के रथ रवाना कर दिए गए हैं और इस कार्यक्रम में (Aam Aadmi Party Tiranga yatra in Kullu) राजनीति से हटकर जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

भगवंत मान बोले- झाड़ू करेगा कीचड़ का सफाया फिर नहीं उगेगा कमल: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि आम आदमी पार्टी कमल के फूल की आंधी को कैसे रोकती है. जिस पर वह कहते हैं कि कमल का फूल कीचड़ में उगता है और कीचड़ की सफाई झाड़ू करता है. ऐसे में जब कीचड़ की सफाई झाड़ू कर देगा तो वहां कमल खिलने की कोई गुंजाइश ही नहीं बचेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल में भी इस बार कीचड़ पर झाड़ू चलेगा और कमल को उगने नहीं देगा.

भगवंत मान बोले- पंजाब में भ्रष्टाचार का हो रहा सफाया: भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भ्रष्टाचार का सफाया हो रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए 100 दिन का समय पूरा हो गया है और रिश्वतखोरी पर काफी हद तक नकेल कसी गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजनीति में आम परिवारों के युवाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का भी जमकर विरोध किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान करेगी सरकार: राकेश पठानिया

Last Updated : Jun 25, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.