कुल्लूः नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान स्टेलिन (उम्र 28) निवासी एचडब्लू पीएम कॉलोनी, खम्मम, तेलंगाना के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरस तस्करी का मामला बीती रात उस दौरान सामने आया है. जब जरी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई नन्द लाल पुलिस दल के साथ डुंखरा में नाका पर मौजूद थे. उस समय पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर दबोच लिया. जिसके कब्जे से पुलिस ने 700 ग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कहां से नशे की खेप ला रहा था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः बजट स्पेशल: कर्मचारियों को जयराम सरकार से 'रामराज' की आस