ETV Bharat / city

निरमंड के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, वन मंत्री गोविंद सिंह रोज जानते थे मरीज का हाल - corona virus patients in kullu

निरमंड के जाओं गांव के 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने कोरोना को मात दे दी है. महज 11 दिनों में कोरोना वायरस को मात देने के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. इस मौके पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग ने तालियां बजाकर बुजुर्ग की हौसला अफजाई की.

old man from Nirmand recovers from corona disease
निरमंड के 65 वर्षीय व्यक्ति से हारा कोरोना 11 दिन बाद ठीक होकर घर लौटा व्यक्ति
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:27 PM IST

कुल्लूः कोविड-19 केयर सेंटर में 31 मई को भर्ती हुए निरमंड के जाओं गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है. महज 11 दिनों में वायरस को हराने के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. वीरवार सुबह 8 बजे के करीब जिला के अधिकारियों, स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने व्यक्ति को सम्मान के साथ घर के लिए रवाना किया. इस मौके पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग ने तालियां बजाकर बुजुर्ग की हौसला अफजाई की.

उन्होंने जिला प्रशासन, चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. वहीं, डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि निरमण्ड के जाओं गांव का यह व्यक्ति अपने परिवार सहित बीते 19 मई को दिल्ली से निरमण्ड आया था और उसे परिजनों सहित क्वारंटाइन किया गया था.

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार के सैंपल लिए थे और 31 मई को यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर कुल्लू में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और मंगलवार को उसका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें व्यक्ति रिपोर्ट बुधवार रात को नेगेटिव पाई गई.

उपायुक्त ने कहा कि जिला की एक अन्य कोरोना पॉजिटिव महिला की बेटी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जोकि बड़ी राहत की बात है. उन्होंने कहा कि उक्त महिला के सभी प्राइमरी सम्पर्कों के सैंपल लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

गोविंद ठाकुर फोन के माध्यम से रोज जानते थे वरिष्ठ नागरिक का हाल

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना को हराने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति से हर रोज फोन के माध्यम से बातचीत करके उनका हाल जानते थे और बेहतर देखभाल के लिए चिकित्सकों को निर्देश देते थे. इस व्यक्ति ने उनका ख्याल रखने के लिए गोविंद सिंह ठाकुर का और कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य व आयुर्वेद चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में उन्हें बेहतर उपचार के साथ स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाया गया और साथ ही वन मंत्री सहित चिकित्सकों ने उनका मनोबल बढ़ाया.

इसी के परिणामस्वरूप व्यक्ति बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहा है. उनके बेटे ने वीरेन्द्र शर्मा ने भी वन मंत्री, जिला प्रशासन व चिकित्सकों का धन्यवाद किया है, जिनके प्रयासों से उनके पिता स्वस्थ होकर आज अपने घर लौट रहे हैं. उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने बताया कि मंगलवार को जिला से 42 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई थी और सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला से अभी तक कुल 1565 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 1561 की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि चार पॉजिटिव आए हैं.

पॉजिटिव मामलों में आनी का 29 वर्षीय युवक और निरमण्ड के जाओं गांव के 65 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और अब केवल दो मामलों में एक महिला व दूसरी 8 माह की बच्ची उपचाराधीन हैं.

डॉ. सुशील ने कहा कि इनकी 8 माह की पौत्री जो गत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, बिल्कुल स्वस्थ है और चिकित्सकों की नियमित निगरानी में है. वहीं, दूसरी ओर, कुल्लू कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन महिला की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे भी घर भेजा गया है.

कुल्लूः कोविड-19 केयर सेंटर में 31 मई को भर्ती हुए निरमंड के जाओं गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है. महज 11 दिनों में वायरस को हराने के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. वीरवार सुबह 8 बजे के करीब जिला के अधिकारियों, स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने व्यक्ति को सम्मान के साथ घर के लिए रवाना किया. इस मौके पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग ने तालियां बजाकर बुजुर्ग की हौसला अफजाई की.

उन्होंने जिला प्रशासन, चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. वहीं, डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि निरमण्ड के जाओं गांव का यह व्यक्ति अपने परिवार सहित बीते 19 मई को दिल्ली से निरमण्ड आया था और उसे परिजनों सहित क्वारंटाइन किया गया था.

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार के सैंपल लिए थे और 31 मई को यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर कुल्लू में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और मंगलवार को उसका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें व्यक्ति रिपोर्ट बुधवार रात को नेगेटिव पाई गई.

उपायुक्त ने कहा कि जिला की एक अन्य कोरोना पॉजिटिव महिला की बेटी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जोकि बड़ी राहत की बात है. उन्होंने कहा कि उक्त महिला के सभी प्राइमरी सम्पर्कों के सैंपल लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

गोविंद ठाकुर फोन के माध्यम से रोज जानते थे वरिष्ठ नागरिक का हाल

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना को हराने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति से हर रोज फोन के माध्यम से बातचीत करके उनका हाल जानते थे और बेहतर देखभाल के लिए चिकित्सकों को निर्देश देते थे. इस व्यक्ति ने उनका ख्याल रखने के लिए गोविंद सिंह ठाकुर का और कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य व आयुर्वेद चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में उन्हें बेहतर उपचार के साथ स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाया गया और साथ ही वन मंत्री सहित चिकित्सकों ने उनका मनोबल बढ़ाया.

इसी के परिणामस्वरूप व्यक्ति बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहा है. उनके बेटे ने वीरेन्द्र शर्मा ने भी वन मंत्री, जिला प्रशासन व चिकित्सकों का धन्यवाद किया है, जिनके प्रयासों से उनके पिता स्वस्थ होकर आज अपने घर लौट रहे हैं. उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने बताया कि मंगलवार को जिला से 42 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई थी और सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला से अभी तक कुल 1565 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 1561 की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि चार पॉजिटिव आए हैं.

पॉजिटिव मामलों में आनी का 29 वर्षीय युवक और निरमण्ड के जाओं गांव के 65 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और अब केवल दो मामलों में एक महिला व दूसरी 8 माह की बच्ची उपचाराधीन हैं.

डॉ. सुशील ने कहा कि इनकी 8 माह की पौत्री जो गत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, बिल्कुल स्वस्थ है और चिकित्सकों की नियमित निगरानी में है. वहीं, दूसरी ओर, कुल्लू कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन महिला की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे भी घर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.