ETV Bharat / city

हिमाचल में 45 उम्मीदवार चुनाव में आजमाएंगे भाग्य, मंडी में 2 EVM से होगा मतदान - कांगड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन शिमला संसदीय सीट से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 3, 2019, 10:25 AM IST

Updated : May 3, 2019, 12:28 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन शिमला संसदीय सीट से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है. शिमला से निर्दलीय प्रत्याशी दूलो राम के नाम वापस लेने के बाद अब हिमाचल की चार सीटों पर 45 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: आज सुन्नी में होगी CM की चुनावी जनसभा, कई दिनों से भीड़ जुटाने में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

मंडी में सबसे ज्यादा 17 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. हमीरपुर, कांगड़ा सीट से 11-11 और शिमला से 6 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. इससे पहले छंटनी में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कवरिंग प्रत्याशियों के अलावा नौ प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए थे.

मंडी सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 16 से ज्यादा हो गई है. 17 उम्मीदवार मंडी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक ईवीएम में अधिकतर 15 उम्मीदवारों की सूची सहित नोटा का ऑप्शन होता है. ऐसे में एक ईवीएम से 16 उम्मीदवारों के लिए ही वोटिंग का प्रावधान होता है. इससे पहले मंडी सीट से इतने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरे थे. 17 प्रत्याशियों और नोटा के विकल्प को सक्रिय रखने के लिए 2500 और ईवीएम की डिमांड चुनाव आयोग से की गई है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ये हैं हिमाचल के करोड़पति उम्मीदवार

असली जंग कांग्रेस और भाजपा के बीच होनी है, लेकिन निर्दलीय एवं अन्य दलों के नेता भी पूरी तरह से ताल ठोक रहे हैं. शिमला सीट पर कांग्रेस के धनीराम शांडिल और भाजपा के सुरेश कश्यप, मंडी सीट पर कांग्रेस के आश्रय शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप शर्मा, हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के रामलाल ठाकुर और भाजपा के अनुराग ठाकुर, कांगड़ा सीट पर कांग्रेस के पवन काजल और भाजपा के किशन कपूर के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन शिमला संसदीय सीट से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है. शिमला से निर्दलीय प्रत्याशी दूलो राम के नाम वापस लेने के बाद अब हिमाचल की चार सीटों पर 45 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: आज सुन्नी में होगी CM की चुनावी जनसभा, कई दिनों से भीड़ जुटाने में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

मंडी में सबसे ज्यादा 17 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. हमीरपुर, कांगड़ा सीट से 11-11 और शिमला से 6 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. इससे पहले छंटनी में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कवरिंग प्रत्याशियों के अलावा नौ प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए थे.

मंडी सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 16 से ज्यादा हो गई है. 17 उम्मीदवार मंडी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक ईवीएम में अधिकतर 15 उम्मीदवारों की सूची सहित नोटा का ऑप्शन होता है. ऐसे में एक ईवीएम से 16 उम्मीदवारों के लिए ही वोटिंग का प्रावधान होता है. इससे पहले मंडी सीट से इतने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरे थे. 17 प्रत्याशियों और नोटा के विकल्प को सक्रिय रखने के लिए 2500 और ईवीएम की डिमांड चुनाव आयोग से की गई है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ये हैं हिमाचल के करोड़पति उम्मीदवार

असली जंग कांग्रेस और भाजपा के बीच होनी है, लेकिन निर्दलीय एवं अन्य दलों के नेता भी पूरी तरह से ताल ठोक रहे हैं. शिमला सीट पर कांग्रेस के धनीराम शांडिल और भाजपा के सुरेश कश्यप, मंडी सीट पर कांग्रेस के आश्रय शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप शर्मा, हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के रामलाल ठाकुर और भाजपा के अनुराग ठाकुर, कांगड़ा सीट पर कांग्रेस के पवन काजल और भाजपा के किशन कपूर के बीच कड़ा मुकाबला होगा।


बदाह गोम्पा में अवलोकितेश्वर की विशाल प्रतिमा हुई स्थापित 
जनजातीय ज़िला लाहुल स्पीति के लोगों ने लिया आशीर्वाद 
कुल्लू
 कुल्लू जिला मुख्यालय से सटे बदाह  गांव में लाहुल स्पीति के लोगों द्वारा कुछ दशक पूर्व एक बौद्ध गोंपा  की स्थापना की गई थी। जहां पर विश्व शांति एवं चराचर के कल्याण के लिए समय-समय पर अनेक प्रकार के पाठ एवं पूजा आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष गोम्पा में करुणा के सागर चन रे ज़िंग  अर्थात आर्य अवलोकितेश्वर की भव्य  प्रतिमा स्थापित की गई है।  इस नव स्थापित आर्य अवलोकितेश्वर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा स्रे रिंपोछे  द्वारा संपन्न की गई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाहुल स्पीति के श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। वही, 3 व 4 मई को श्रद्धेय स्रे रिंपोछे  के  दिशा निर्देशन में ञनेई ञङने का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपोस्थ ( उपवास एवं मौन)  व्रत का अभ्यास कराया जाएगा। 5 मई को ञनेई ञङने का समापन एवं छोगस का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद  श्रद्धेय रिंपोछे  द्वारा दुर्लभ अतीव करुणा बश  श्रद्धालु जन को   चन रे ज़िंग   व वांग अरतार्थ अवलोकितेश्वर  का अभिषेक भी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर बदह गोम्पा सोसाइटी के समस्त अधिकारियों सहित ज़िला लाहुल स्पीति के लोगों समेत महिलाओं व बुजुर्गों ने पूजा पाठ में भाग लिया।
Last Updated : May 3, 2019, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.