कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 15 किलो 420 ग्राम चरस की खेप समेत दो नेपाली मूल की महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम ने देर रात सुमारोपा के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान दोनों महिलाओं को चरस के साथ पकड़ा है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शुक्रवार देर रात दो बजे टैक्सी नंबर एचपी-01के-5913 जो कि कसोल की तरफ जा रही थी की तलाशी ली जिसमें से पुलिस टीम ने यह खेप बरामद की है.
बताया जा रहा है कि नशे की यह खेप नए साल के जश्न में पर्यटकों को बेची जानी थी. गाड़ी में सवार महिलाओं से कुल 15 किलो 420 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसमें से एक महिला के पास से 10.190 किलोग्राम चरस और दूसरी महिला से 5.212 किलोग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
एसपी कुल्लू ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपी महिलाएं कपिलवस्तु, लुंबिनी नेपाल की रहने वाली हैं. ये दोनों हरिद्वार बस के जरिये भुंतर पहुंची थीं और उसके बाद 1000 रुपये में टैक्सी किराये पर लेकर मणिकर्ण की ओर जा रही थीं. चरस महिलाओं के चारों ओर लिपटी हुई थी.
टैक्सी चालक को तस्करी में शामिल नहीं पाया गया. बताया जा रहा है कि इस चरस को कसोल में बेचा जाना था. यह वर्ष 2019 की एकमात्र सबसे बड़ी मात्रा में चरस पकड़ी गई है.