ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: कुल्लू में प्रधान पद के लिए कुल 1301 नामांकन

पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. कुल्लू में प्रधान पद के लिए कुल 1301 लोगों ने नामांकन किया है. बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर ने कहा कि तीन दिनों तक पंचायतीराज चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में अब चार को छंटनी और छह जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:23 PM IST

नामांकन दर्ज करते हुए प्रत्याशी
नामांकन दर्ज करते हुए प्रत्याशी

कुल्लू: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिले में सैकड़ों प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. नामांकन के लिए चुनाव आयोग की ओर से तीन दिन का समय उम्मीदवारों को दिया गया था. जिले की विकास खंड आनी में प्रधान पद के लिए 218 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई है, जबकि उपप्रधान पद के लिए 260 और वार्ड सदस्यों के लिए 521 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

निरमंड विकास खंड

वहीं, निरमंड विकास खंड के लिए प्रधान पद पर 186, उप प्रधान पद के लिए 183 और सदस्य पद पर 400 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. उधर, बंजार में प्रधान पद के लिए कुल 260 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उप प्रधान पद के लिए 269 और वार्ड सदस्य के लिए 581 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

कुल्लू विकास खंड

कुल्लू विकास खंड के तहत प्रधान पद के लिए 413, उप प्रधान के लिए 454 और वार्ड सदस्य के लिए 956 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. नग्गर खंड में प्रधान के लिए 224, उपप्रधान के लिए 242 और वार्ड सदस्य के लिए 643 ने पर्चा भरा है.

उप प्रधान के लिए 1408 नामांकन

ऐसे में जिला कुल्लू में प्रधान के लिए कुल 1301, उप प्रधान के लिए 1408 और वार्ड सदस्य के लिए 3101 ने पर्चा भरा है. बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर ने कहा कि तीन दिनों तक पंचायतीराज चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में अब चार को छंटनी और छह जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: बीडीसी के 103 वार्डों में 422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, रोचक होगा मुकाबला

कुल्लू: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जिले में सैकड़ों प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. नामांकन के लिए चुनाव आयोग की ओर से तीन दिन का समय उम्मीदवारों को दिया गया था. जिले की विकास खंड आनी में प्रधान पद के लिए 218 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई है, जबकि उपप्रधान पद के लिए 260 और वार्ड सदस्यों के लिए 521 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

निरमंड विकास खंड

वहीं, निरमंड विकास खंड के लिए प्रधान पद पर 186, उप प्रधान पद के लिए 183 और सदस्य पद पर 400 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. उधर, बंजार में प्रधान पद के लिए कुल 260 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उप प्रधान पद के लिए 269 और वार्ड सदस्य के लिए 581 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

कुल्लू विकास खंड

कुल्लू विकास खंड के तहत प्रधान पद के लिए 413, उप प्रधान के लिए 454 और वार्ड सदस्य के लिए 956 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. नग्गर खंड में प्रधान के लिए 224, उपप्रधान के लिए 242 और वार्ड सदस्य के लिए 643 ने पर्चा भरा है.

उप प्रधान के लिए 1408 नामांकन

ऐसे में जिला कुल्लू में प्रधान के लिए कुल 1301, उप प्रधान के लिए 1408 और वार्ड सदस्य के लिए 3101 ने पर्चा भरा है. बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर ने कहा कि तीन दिनों तक पंचायतीराज चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में अब चार को छंटनी और छह जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: बीडीसी के 103 वार्डों में 422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, रोचक होगा मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.