हमीरपुर: जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष के दावे को झूठा करार दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने यह दावा किया था कि धलोट वार्ड से कांग्रेस समर्थित महेंद्र सिंह को भाजपा के दबाव में आकर जिला परिषद की बैठक में कोरम पूरा करने के लिए जबरन बिठाया गया है. जिला अध्यक्ष ने यह दावा किया था कि उनकी महेंद्र सिंह से फोन पर बात हुई है और महेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि उन्हें जबरन बैठक में बिठाया गया है.
जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा
वहीं, जब इस बारे में महेंद्र सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष के दावे को झूठा बताया. कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का कहना है कि वह अपनी मर्जी से बैठक में गए थे. उनकी कांग्रेस जिला अध्यक्ष से फोन पर किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने किसी पार्टी को नहीं बल्कि अपने बचपन के मित्र नरेश कुमार दर्जी को जिला परिषद उपाध्यक्ष बनने के लिए समर्थन दिया है. इसके लिए वह बैठक में मौजूद रहे.
बता दें कि वीरवार को जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया है. निर्वाचन के लिए जिला परिषद हमीरपुर का कोरम पूरा करने की शर्त दो तिहाई सदस्यों की थी. जिसे जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह की हाजरी से भाजपा ने पूरा कर दिया था. इसके बाद दोनों दलों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तक करने की बात कह डाली, लेकिन उनके अपने पार्टी के जिला परिषद सदस्य ने उनके दावों की पोल खोल कर रख दी है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ पर हांफ रही रेल: केंद्र से हिमाचल को रेल विस्तार पर मिलता है ऊंट के मुंह में जीरा