हमीरपुर: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस ने बुधवार को डीसी कार्यालय हमीरपुर के बाहर भारी तनातनी के बीच पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला फूंक डाला. पुलिस विभाग की मौजूदगी में पुतला जलाने के दौरान युकां कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मचारियों में खासी झड़प हुई. पुलिसवालों और युवा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी के इस माहौल में पुतला जलाने में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सफल हो गए. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले मामले को लेकर युवा कांग्रेस (Youth Congress protest in bilaspur) के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस हमीरपुर के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता यहां पर क्रमिक भूख हड़ताल का विरोध जता रहे हैं. बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला जलाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. पुलिस महकमे को सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की घेराबंदी के बीच भी कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला जला डाला.
युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के मीडिया विभाग के अध्यक्ष चंदन राणा ने बताया कि कार्यकर्ता कई दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. पुलिस भर्ती का पेपर लीक होना बहुत बढ़ी अव्यवस्था है. पुलिस विभाग के मुखिया को त्वरित प्रभाव से हटा देना चाहिए. पुलिस विभाग के डीजीपी को हटाने की लगातार मांग हो रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पर देश को शर्मसार करने वाले हैं तथा मामलों में संलिप्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदेश महासचिव सुक्रांत भाटिया, ब्लॉक युवा अध्यक्ष भोरंज राकेश कुमार गोल्डी, युवा कांग्रेस हमीरपुर के महासचिव मनु डोगरा, ब्लॉक का युवा कांग्रेस से हमीरपुर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, शहरी कांग्रेस महासचिव रजत राणा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- HP Police Recruitment Paper Leak Case: पुलिस पेपर लीक मामले में NSUI का प्रदर्शन, DGP को पद से हटाने की मांग
ये भी पढ़ें- Himachal Police Recruitment Paper Leak Case: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान के कर सहायक संदीप टेलर का नाम