हमीरपुर: महिला मैराथन में बीएसएफ की टीम ने पहला, आईटीबीपी-ब्रेवो ने दूसरा और आईटीबीपी-अल्फा ने तीसरा स्थान हासिल किया. मिक्स्ड वर्ग में आईटीबीपी-चार्ली प्रथम, बीएसएफ-ब्रेवो द्वितीय और आईटीबीपी-ब्रेवो तृतीय रही. प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए पुरुषों के मुकाबले में आर्मी की टीमों का ही दबदबा रहा. आर्मी-अल्फा ने पहला, आर्मी-चार्ली ने दूसरा और आर्मी-ब्रेवो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्थानीय युवक-युवतियों की टीम 'जल' को बेस्ट प्रॉमिसिंग टीम की ट्रॉफी दी गई.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग (Himachal Pradesh Tourism Department), द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नादौन में आयोजित ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज (All India River Rafting Marathon Series) शुक्रवार को संपन्न हो गई. उपायुक्त देबश्वेता बनिक (Deputy Commissioner Debashweta Banik) ने इसका समापन किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के आयोजन से नादौन क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है. वर्ल्ड रिवर राफ्टिंग फेडरेशन की मान्यता से भारत में पहली बार आयोजित की गई इस तरह की प्रतियोगिता में 44 टीमों ने शिरकत की जोकि नादौन ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और राफ्टिंग एसोसिएशन का यह प्रयास काफी सफल साबित हुआ है. भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा और नादौन में हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि देश भर से आए राफ्टरों ने प्रतियोगिता के दौरान उच्च खेल भावना का परिचय दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल से विदा हुआ मानसून: दस फीसदी कम बारिश और 453 लोगों की गई जान
देबश्वेता बनिक ने कहा कि हाल ही में प्रशिक्षित किए गए स्थानीय युवक-युवतियों ने भी इसमें शिरकत करके बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया है और कई प्रसिद्ध टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करके अन्य स्थानीय युवाओं को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. समापन समारोह में एसडीएम विजय धीमान, प्रतियोगिता के जज कर्नल बीएन झा और कर्नल सचिन निकम के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कई वर्षों से अटके पड़े हैं रोपवे प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधनों का आभाव और पर्यावरण मंजूरी है मुख्य कारण