बड़सरः जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में बेसहारा पशुओं ने किसानों की नींद हराम कर दी है. अवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है.
किसानों की मानें तो इस बार समय पर बारिश होने से गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अवारा और जंगली पशुओं ने खेतों में लगी फसलों को तबाह कर दिया है. जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई हैं.
बता दें कि सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को बेसहारा छोड़े गए पशुओं से ही हो रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. लेकिन अभी तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को बेसहारा पशु खेतों में घुस जाते हैं जिससे सारी फसल तबाह हो जाती है.