ETV Bharat / city

चुनावी साल में धड़ाधड़ हो रही नियुक्तियां: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर बेखबर, पद पाकर नेता प्रफुल्लित - जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर में नियुक्तियों को लेकर एक सूची वायरल हो रही है. वहीं जिला कमेटी इन नियुक्तियां से बेखबर है. कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि इन नियुक्तिओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में नहीं लिया गया है. इस तरह नियुक्तियां करना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है. लेकिन यह नियुक्तियां सही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेने में गुरेज नहीं होना चाहिए था. पढ़ें पूरी खबर...

Hamirpur congress
Hamirpur congress
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 12:43 PM IST

हमीरपुर: चुनावी साल में कांग्रेस की संगठनात्मक सेहत नासाज नजर आने लगी है. चुनावों से ठीक पहले धड़ाधड़ हो रही नियुक्तिओं से नेता तो व्यक्तिगत तौर पर प्रफुल्लित हैं. लेकिन संगठन में अनुशासन और जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal congress committee) में समन्वय की कमी साफ झलक रही है. हमीरपुर जिला में जहां कुछ दिन पहले कांग्रेस के सियासी दिग्गज एक मंच पर जुटे थे, वहां अब संगठन का तंत्र गड़बड़ नजर आने लगा है.

सियासी दिग्गजों के इस मिलन का श्रेय जिला कांग्रेस कमेटी को दिया गया था. अब चंद दिनों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को खोज खबर दिए बिना ही प्रदेश कांग्रेस की तरफ से हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले आधा दर्जन से अधिक नेताओं को जिला स्तर पर और संसदीय स्तर पर पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं. कायदे से जिला स्तर पर होने वाली नियुक्तियां जिला संगठन की सिफारिश पर होती है, हालांकि नियुक्तियां करना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यक्षेत्र है. हाल फिलहाल में की गई इन नियुक्तिओं को लेकर यह तो तय है कि चुनावी साल में फिलहाल कांग्रेस संगठन की सेहत चुस्त दुरस्त नहीं है.

हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर अध्यक्ष राजेंद्र जार से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेकर नियुक्तियां किए जाने से गुरेज नहीं होना चाहिए था. उन्होंने यह भी माना कि जो नियुक्तियां हुई है उन्हें इस बारे कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. बल्कि खबरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है. एक तरफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जानकारी नहीं है और दूसरी ओर समर्थकों के साथ नियुक्तियां पाने वाले नेता समर्थकों के साथ मीडिया में खूब प्रचार कर रहे हैं.

संगठन में अनुशासन के पैमाने को आप कुछ इस कदर समझ सकते है कि चुनावी साल में पद पाकर प्रफुल्लित नेता सियासी कद बढ़ने का दावा करने से भी नहीं चूक रहे हैं. नियुक्तियों के तुरंत बाद कई नेताओं ने पत्रकार वार्ताएं भी कर ली हैं. इन वार्ताओं के जरिये नेताओं ने चुनावी साल में सियासी कद को दर्शाने के साथ ही पार्टी टिकट का दावा मजबूत करने को लेकर परोक्ष रूप से भरसक प्रयास किए हैं.

वायरल हो रही सूची.
वायरल हो रही सूची.

वायरल सूची में कोई उपाध्यक्ष तो कोई महासचिव तैनात: नियुक्ति की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो (Viral letter of appointments in hamirpur congress) रही है. हालांकि जिला कांग्रेस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस सूची में जिला कांग्रेस के चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव और दो प्रवक्ता नियुक्ति किए गए हैं. उपाध्यक्ष शारदा कौंडल, विधि चंद कालिया, चंपा रानी, बांका राम और महासचिव अश्वनी शर्मा, लता कुमारी, सुनील, रंजीत धीमान, आशीष तथा जिला प्रवक्ता नरेश लखनपाल और एडवोकेट रोहित नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा जगजीत ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति का दावा किया है, हालांकि इस वायरल सूची में जगजीत ठाकुर का नाम नहीं है.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि नियुक्तिओं के बारे में औपचारिक जानी उन्हें नहीं है. इन नियुक्तिओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में नहीं लिया गया है. इस तरह नियुक्तियां करना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है. लेकिन यह नियुक्तियां सही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेने में गुरेज नहीं होना चाहिए था. पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर वह बिल्कुल सख्त हैं और इसको लेकर गंभीर संज्ञान लिया जाएगा. पार्टी हाईकमान को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. अपनी डफली अपने राग की रीत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हमीरपुर: चुनावी साल में कांग्रेस की संगठनात्मक सेहत नासाज नजर आने लगी है. चुनावों से ठीक पहले धड़ाधड़ हो रही नियुक्तिओं से नेता तो व्यक्तिगत तौर पर प्रफुल्लित हैं. लेकिन संगठन में अनुशासन और जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal congress committee) में समन्वय की कमी साफ झलक रही है. हमीरपुर जिला में जहां कुछ दिन पहले कांग्रेस के सियासी दिग्गज एक मंच पर जुटे थे, वहां अब संगठन का तंत्र गड़बड़ नजर आने लगा है.

सियासी दिग्गजों के इस मिलन का श्रेय जिला कांग्रेस कमेटी को दिया गया था. अब चंद दिनों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को खोज खबर दिए बिना ही प्रदेश कांग्रेस की तरफ से हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले आधा दर्जन से अधिक नेताओं को जिला स्तर पर और संसदीय स्तर पर पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं. कायदे से जिला स्तर पर होने वाली नियुक्तियां जिला संगठन की सिफारिश पर होती है, हालांकि नियुक्तियां करना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यक्षेत्र है. हाल फिलहाल में की गई इन नियुक्तिओं को लेकर यह तो तय है कि चुनावी साल में फिलहाल कांग्रेस संगठन की सेहत चुस्त दुरस्त नहीं है.

हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर अध्यक्ष राजेंद्र जार से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेकर नियुक्तियां किए जाने से गुरेज नहीं होना चाहिए था. उन्होंने यह भी माना कि जो नियुक्तियां हुई है उन्हें इस बारे कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. बल्कि खबरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है. एक तरफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जानकारी नहीं है और दूसरी ओर समर्थकों के साथ नियुक्तियां पाने वाले नेता समर्थकों के साथ मीडिया में खूब प्रचार कर रहे हैं.

संगठन में अनुशासन के पैमाने को आप कुछ इस कदर समझ सकते है कि चुनावी साल में पद पाकर प्रफुल्लित नेता सियासी कद बढ़ने का दावा करने से भी नहीं चूक रहे हैं. नियुक्तियों के तुरंत बाद कई नेताओं ने पत्रकार वार्ताएं भी कर ली हैं. इन वार्ताओं के जरिये नेताओं ने चुनावी साल में सियासी कद को दर्शाने के साथ ही पार्टी टिकट का दावा मजबूत करने को लेकर परोक्ष रूप से भरसक प्रयास किए हैं.

वायरल हो रही सूची.
वायरल हो रही सूची.

वायरल सूची में कोई उपाध्यक्ष तो कोई महासचिव तैनात: नियुक्ति की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो (Viral letter of appointments in hamirpur congress) रही है. हालांकि जिला कांग्रेस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस सूची में जिला कांग्रेस के चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव और दो प्रवक्ता नियुक्ति किए गए हैं. उपाध्यक्ष शारदा कौंडल, विधि चंद कालिया, चंपा रानी, बांका राम और महासचिव अश्वनी शर्मा, लता कुमारी, सुनील, रंजीत धीमान, आशीष तथा जिला प्रवक्ता नरेश लखनपाल और एडवोकेट रोहित नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा जगजीत ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति का दावा किया है, हालांकि इस वायरल सूची में जगजीत ठाकुर का नाम नहीं है.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि नियुक्तिओं के बारे में औपचारिक जानी उन्हें नहीं है. इन नियुक्तिओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में नहीं लिया गया है. इस तरह नियुक्तियां करना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है. लेकिन यह नियुक्तियां सही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेने में गुरेज नहीं होना चाहिए था. पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर वह बिल्कुल सख्त हैं और इसको लेकर गंभीर संज्ञान लिया जाएगा. पार्टी हाईकमान को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. अपनी डफली अपने राग की रीत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.