हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के बजूरी पंचायत में स्थित कूड़ा संयंत्र में आए दिन लगाई जा रही आग से निकलने वाले धुंए से परेशान स्थानीय लोग शुक्रवार को डीसी कार्यालय पहुंचे. इसी बीच उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर के काफिले को रोका जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पिछले 15 दिनों से लगातार कूड़ा जला रहा है और कुछ कूड़ा ढांक से भी गिरा रहा है. जिससे फेंका गया कचरा ब्यास नदी में मिल रहा है और पानी दूषित हो रहा है. उन्होंने बताया कि डीसी हरिकेश मीणा के माध्यम से शिकायत पत्र पीएमओ कार्यालय के लिए भेजा गया है.
बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों के कूड़े का निपटान करने के लिए बजूरी के दगनेड़ी में कूड़ा संयंत्र स्थापित किया गया है. रोजाना कूड़ा संयंत्र में हजारों टन कचरा रोज हजारों टन कचरा जलाया जा रहा है, जिससे निकलने वाले विषैले धूंए की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.