हमीरपुर: सत्ता की धौंस निचले स्तर पर नगर परिषद स्तर के नेता भी अब दिखाने लगे हैं. इसका खामियाजा पुलिसकर्मियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों अधिकारी को भुगतना पड़ रह है. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर में उस समय सामने आया जब एक पुलिस कर्मी नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी का काफी देर इंतजार करने के बाद चालान करने लगा.
दरअसल, हुआ यूं कि एक दंपत्ति अपनी निजी गाड़ी बीच सड़क में खड़ी करके सामान लेने चला गया. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दंपत्ति वापस नहीं लौटा तो यातायात कर्मी ने कैचर लगा दिया. हालांकि, गाड़ी में कैचर लगाने से पहले ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मी ने आसपास के लोगों से भी गाड़ी के बारे में पूछताछ की, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद यातायात कर्मी ने गाड़ी को कैचर लगा दिया.
नगर परिषद के नेता ने पुलिस कर्मी को चालान करने पर सुनाई खरी खोटी
गाड़ी के मालिक ने जैसे ही कैचर देखा तो उसने तुरंत नगर परिषद के उपाध्यक्ष को फोन किया. इस पर मौके पर पहुंचे उपाध्यक्ष ने भी चालान कर रहे यातायात कर्मी को खरी खोटी सुनाई और अपने पद का रौब दिखाया. जिसके बाद गाड़ी का चालान नहीं हो सका.
पुलिस पर अपने पद का दिखाया रौब
इस तरह नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी के चालान होने से रोक दिया. वहीं, परिषद स्तर के नेता पुलिसकर्मियों पर अपने पद का रौब दिखाते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ें- बिना कुछ खाए-पीए मरीजों की सेवा में डटी हैं नर्स, PPE किट में 8 घंटे बिताने के बाद ऐसी होती है हालत