ETV Bharat / city

HRTC के विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हुई बैठक, समय पर वेतन नहीं मिलने पर जताई नाराजगी - hamirpur employees union news

अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को एचआरटीसी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने गेट मीटिंग का आयोजन किया. इस दौरान कर्मचाHRरियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने की मांग उठाई है. साथ ही कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

gate meeting in Hamirpur
HRTC employee gate meeting
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 6:36 PM IST

हमीरपुरः एचआरटीसी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को एक गेट मीटिंग का आयोजन निगम की कार्यशाला में किया गया. इस मीटिंग में कर्मचारियों केवेतन की अदायगी पर चर्चा की गई. कर्माचारियों का कहना है कि उन्हें हर महीने वेतन के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

इस दौरान घोटालों में सम्मिलित अधिकारियों पर सरकार व निगम प्रबंधन कड़ा संज्ञान लेने की समस्त कर्मचारियों ने अपील की है. साथ ही कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

वीडियो.

सर्व कर्मचारी यूनियन के महासचिव सुरेंद्र पटियाल ने कहा की कोरोना काल में निगम के कर्मचारी अपनी सेवा प्रदान करने में पीछे नहीं रहे. निगम में सुचारू रूप से सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें वेतन के लिए समस्याएं क्यों झेलनी पड़ रही है. वहीं, निगम कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यालय शिमला में उच्चाधिकारी का सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया गया है, जो कि अति निंदनीय है.

आपको बता दें कि निगम में कर्मचारियों को प्रोमोशन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा पीस मील कर्मचारियों को भी समय पर नियमित नहीं किया जा रहा है और न ही कार्यशाला में मैकेनिकों की भर्ती की जा रही है. संगठन ने सरकार व प्रबंधन से अपील की है कि सभी डिपुओं में जांच करवाई जाए, ताकि घोटालेबाजी सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- सहकारी बैंक चुनाव में 1-1 सीट जीती कांग्रेस-BJP, जंजैहली जोन में हुआ एकतरफा मुकाबला

ये भी पढ़ें- सादा जीवन जीते थे पूर्व CBI निदेशक अश्विनी कुमार, पत्नी संग करते थे मालरोड की सैर

हमीरपुरः एचआरटीसी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को एक गेट मीटिंग का आयोजन निगम की कार्यशाला में किया गया. इस मीटिंग में कर्मचारियों केवेतन की अदायगी पर चर्चा की गई. कर्माचारियों का कहना है कि उन्हें हर महीने वेतन के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

इस दौरान घोटालों में सम्मिलित अधिकारियों पर सरकार व निगम प्रबंधन कड़ा संज्ञान लेने की समस्त कर्मचारियों ने अपील की है. साथ ही कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

वीडियो.

सर्व कर्मचारी यूनियन के महासचिव सुरेंद्र पटियाल ने कहा की कोरोना काल में निगम के कर्मचारी अपनी सेवा प्रदान करने में पीछे नहीं रहे. निगम में सुचारू रूप से सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें वेतन के लिए समस्याएं क्यों झेलनी पड़ रही है. वहीं, निगम कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यालय शिमला में उच्चाधिकारी का सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया गया है, जो कि अति निंदनीय है.

आपको बता दें कि निगम में कर्मचारियों को प्रोमोशन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा पीस मील कर्मचारियों को भी समय पर नियमित नहीं किया जा रहा है और न ही कार्यशाला में मैकेनिकों की भर्ती की जा रही है. संगठन ने सरकार व प्रबंधन से अपील की है कि सभी डिपुओं में जांच करवाई जाए, ताकि घोटालेबाजी सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- सहकारी बैंक चुनाव में 1-1 सीट जीती कांग्रेस-BJP, जंजैहली जोन में हुआ एकतरफा मुकाबला

ये भी पढ़ें- सादा जीवन जीते थे पूर्व CBI निदेशक अश्विनी कुमार, पत्नी संग करते थे मालरोड की सैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.