ETV Bharat / city

VIDEO: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का रस्सी-कूद देखकर सब हुए हैरान

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को फिट इंडिया कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले फिट इंडिया मोबाइल एप को लांन्च किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुद रस्सी-कूद का प्रदर्शन किया. इसे देखकर वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए.

UNION MINISTER ANURAG THAKUR, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
फोटो.
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 5:18 PM IST

हिमाचल/नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को यहां फिट इंडिया कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले फिट इंडिया मोबाइल एप को लांन्च किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह एप राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत के लोगों के लिए सरकार की ओर से एक उपहार है. राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने स्कीपिंग रोप भी की. ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कहा, 'फिट इंडिया ऐप मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि है, जो देश के खिलाड़ियों के नायक हैं.' इस कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भी ऑनलाइन तरीके से जुड़कर भाग लिया.

खेल मंत्री ने कहा, 'खिलाड़ियों के फिट रहने के लिए एप बहुत जरूरी है और उनसे ऐप का सख्ती से पालन करने की उम्मीद की जाती है. यह नए, युवा भारत को फिट रखने का एक प्रयास है, क्योंकि एक फिट युवा ही एक महान भारत बना सकता है.'

वीडियो.

मनप्रीत ने इस एप का समर्थन करते हुए कहा, 'हम फिटनेस को पर्याप्त महत्व नहीं देते. हमें फिटनेस के लिए एक दिन में अपने समय का सिर्फ आधा घंटा समर्पित करने की आवश्यकता है. यह ऐप मजेदार और मुफ्त है और इससे कोई भी कहीं भी अपनी फिटनेस का परीक्षण और निगरानी कर सकता है.'

उन्होंने बताया, 'यह ऐप बहुत मददगार और उपयोग में आसान है. मैं पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी फिटनेस को और बेहतर बनाने में मेरी मदद करेगा.' इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं- हादसों का रविवार! बजरी से भरा टिप्पर खाई में गिरा, दूसरे मामले में सेब से भरा ट्रक पलटा

हिमाचल/नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को यहां फिट इंडिया कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले फिट इंडिया मोबाइल एप को लांन्च किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह एप राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत के लोगों के लिए सरकार की ओर से एक उपहार है. राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने स्कीपिंग रोप भी की. ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कहा, 'फिट इंडिया ऐप मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि है, जो देश के खिलाड़ियों के नायक हैं.' इस कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भी ऑनलाइन तरीके से जुड़कर भाग लिया.

खेल मंत्री ने कहा, 'खिलाड़ियों के फिट रहने के लिए एप बहुत जरूरी है और उनसे ऐप का सख्ती से पालन करने की उम्मीद की जाती है. यह नए, युवा भारत को फिट रखने का एक प्रयास है, क्योंकि एक फिट युवा ही एक महान भारत बना सकता है.'

वीडियो.

मनप्रीत ने इस एप का समर्थन करते हुए कहा, 'हम फिटनेस को पर्याप्त महत्व नहीं देते. हमें फिटनेस के लिए एक दिन में अपने समय का सिर्फ आधा घंटा समर्पित करने की आवश्यकता है. यह ऐप मजेदार और मुफ्त है और इससे कोई भी कहीं भी अपनी फिटनेस का परीक्षण और निगरानी कर सकता है.'

उन्होंने बताया, 'यह ऐप बहुत मददगार और उपयोग में आसान है. मैं पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी फिटनेस को और बेहतर बनाने में मेरी मदद करेगा.' इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं- हादसों का रविवार! बजरी से भरा टिप्पर खाई में गिरा, दूसरे मामले में सेब से भरा ट्रक पलटा

Last Updated : Aug 29, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.