ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर में मनाई दिवाली, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कही बड़ी बात - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर में मनाई दिवाली

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने अपने निवास स्थान समीरपुर में दिवाली मनाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी को कम किया वहीं भाजपा शासित प्रदेशों ने भी वैट में कमी कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है. वहीं, उपचुनावों में हार को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उसके कारणों पर चर्चा भी करेंगे. कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेंगे और जब बैठक होगी उस पर चिंतन भी होगा और मंथन भी होगा.

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 7:07 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय खेल, युवा मामले व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की गई कमी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का आम लोगों के लिए दीपावली का एक बड़ा तोहफा है. हमीरपुर जिला के समीरपुर में अपने निवास स्थान पर उन्होंने अपने लोगों के साथ दीपावली मनाई. सुबह से ही उनके निवास पर प्रदेश भर से बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा. इनमें विधायक, मंत्री और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ अधिकारी भी शामिल थे.


इस अवसर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दीपावली पर लोगों को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज डेयूटी को कम किया वहीं भाजपा शासित प्रदेशों ने भी वैट में कमी कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना की लड़ाई को बखूबी लड़ा, वहीं जीएसटी के आंकड़े बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.

वीडियो.


केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के बयान पर जिसमें कांग्रेस ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में हार से सबक लेते हुए सरकार ने कीमतें कम की है, पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने असम की सारी सीटें जीती है, नॉर्थ-इस्ट की सभी सीटें जीतीं, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भाजपा जीती. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समय-समय पर जनता, कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेकर जनता के हित में निर्णय लेती है. एक ओर सरकार ने देश की जनता को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया, भारत में वैक्सीन बनाई गई वहीं, घर-घर जाकर दूसरी डोज जनता को दी जा रही है.


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा महंगाई और भीतरघात को उपचुनावों में हार के कारण बताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में उपचुनाव हुए, और देश के अलग-अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है, वहीं हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उसके कारणों पर चर्चा भी करेंगे. कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेंगे और जब बैठक होगी उस पर चिंतन भी होगा और मंथन भी होगा. जो कमियां रहीं हैं, उनको दूर करके भाजपा को प्रदेश में 2022 में फिर से सेवा करने का अवसर मिले, ऐसा प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने से लोगों को मिली कुछ राहत, पेट्रोल अभी भी 100 के पार

हमीरपुर: केंद्रीय खेल, युवा मामले व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की गई कमी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का आम लोगों के लिए दीपावली का एक बड़ा तोहफा है. हमीरपुर जिला के समीरपुर में अपने निवास स्थान पर उन्होंने अपने लोगों के साथ दीपावली मनाई. सुबह से ही उनके निवास पर प्रदेश भर से बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा. इनमें विधायक, मंत्री और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ अधिकारी भी शामिल थे.


इस अवसर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दीपावली पर लोगों को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज डेयूटी को कम किया वहीं भाजपा शासित प्रदेशों ने भी वैट में कमी कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना की लड़ाई को बखूबी लड़ा, वहीं जीएसटी के आंकड़े बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.

वीडियो.


केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के बयान पर जिसमें कांग्रेस ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में हार से सबक लेते हुए सरकार ने कीमतें कम की है, पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने असम की सारी सीटें जीती है, नॉर्थ-इस्ट की सभी सीटें जीतीं, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भाजपा जीती. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समय-समय पर जनता, कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेकर जनता के हित में निर्णय लेती है. एक ओर सरकार ने देश की जनता को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया, भारत में वैक्सीन बनाई गई वहीं, घर-घर जाकर दूसरी डोज जनता को दी जा रही है.


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा महंगाई और भीतरघात को उपचुनावों में हार के कारण बताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में उपचुनाव हुए, और देश के अलग-अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है, वहीं हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उसके कारणों पर चर्चा भी करेंगे. कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेंगे और जब बैठक होगी उस पर चिंतन भी होगा और मंथन भी होगा. जो कमियां रहीं हैं, उनको दूर करके भाजपा को प्रदेश में 2022 में फिर से सेवा करने का अवसर मिले, ऐसा प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने से लोगों को मिली कुछ राहत, पेट्रोल अभी भी 100 के पार

Last Updated : Nov 4, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.