हमीरपुर: विकासखंड हमीरपुर में पंचायती जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने का दूसरा दौर शुरू हो चुका है. प्रशिक्षण शिविर में हमीरपुर जिला के 6 से सात पंचायतों के जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण चार चरणों में दिया जा रहा है. एक चरण में 6 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए पंचायतों को अलग-अलग चरणों में विभाजित किया गया है.
पंचायती जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दौर में कुल 6 दिनों तक पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज से जुड़े तमाम अधिनियम के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि प्रशिक्षण शिविर की यह प्रक्रिया मार्च 31 तक जारी रहेगी. जिसमें हमीरपुर विकासखंड के तमाम चुने हुए प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
इन योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
बता दें कि पंचायत चुनावों के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंचों को चुनावों के बाद उनको कार्य करने के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसके लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है. इस प्रशिक्षण में पंचायती राज एक्ट, न्यायिक प्रक्रिया, आरटीआई एक्ट और पंचायती राज से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम, 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे