हमीरपुरः जिला के कुल 11 छात्रों ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य और विज्ञान संकाय में मेरिट में जगह बनाई है. कॉमर्स संकाय में हमीरपुर जिला के 3 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगरैनी की छात्रा कनिका शर्मा रही है. कनिका ने 483 अंक हासिल किए हैं. चौथे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी की छात्रा प्रियंका कुमारी रही है.
प्रियंका ने 482 अंक हासिल किए हैं. मेरिट में दसवां स्थान लिली लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़ी रंगस के आदर्श शर्मा ने हासिल किया है. आदर्श ने 476 अंक हासिल किए हैं.
बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय परीक्षा परिणाम की मेरिट में हमीरपुर जिला के 8 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है. 493 अंक लेकर न्यू एरा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल परोल के छात्र अंकुश शर्मा और न्यू गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी गोपालनगर छात्रा इबा शर्मा ने संयुक्त तौर पर पांचवा स्थान हासिल किया है.
492 अंक लेकर गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी गोपालनगर की छात्रा आकृति शर्मा और एक्मे सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्रा उमंग कौशल ने छठा स्थान हासिल किया है. 490 अंक लेकर सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर की छात्रा ज्योति धीमान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार के छात्र विशाल शर्मा ने मेरिट में आठवें स्थान पर जगह बनाई है. 488 अंक लेकर पब्लिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी बम्बलोह उहल और न्यू एरा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल परोल छात्रा शगुन वर्मा ने मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें : कुल्लू में 54 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना, कैंसर की बीमारी से जूझ रहा पीड़ित