ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM - Punjab Assembly Elections 2022

199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. भेड़पालकों से सीधा संवाद करने का सही समय शरद ऋतु के दौरान ही होता है. जिला शिमला की कोटखाई तहसील में बीती रात शरारती तत्वों ने लगभग 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया (Car Glasses broken in Kotkhai) है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 5:06 PM IST

करुणामूलक संघ सोमवार को जल शक्ति मंत्री के लिए करेगा सद्बुद्धि यज्ञ, अनशन के 199 दिन हुए पूरे

199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) कहा कि इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. अजय कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई.

4 करोड़ की योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया से 250 भेड़ और मेढ़े फार्म में मंगवाए गए: त्रिलोक कपूर

भेड़पालकों से सीधा संवाद करने का सही समय शरद ऋतु के दौरान ही होता है. ग्रीष्म काल में यह अपनी भेड़-बकरियों के साथ दूरदराज के ऊपरी पहाड़ी श्रृंखलाओं में चरवाही के लिए चले जाते हैं. इसी कड़ी में वूल फैडरेशन द्वारा (Himachal Pradesh Wool Federation) भेड़पालक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवरों सरकार भेड़ पालकों के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

कोटखाई में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, जांच में जुटी पुलिस

जिला शिमला की कोटखाई तहसील में बीती रात शरारती तत्वों ने लगभग 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया (Car Glasses broken in Kotkhai) है. शरारती तत्वों ने तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली में रात के अंधेरे में 9 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जिससे गाड़ी मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने (dsp shimla on Kotkhai case) की है.

कोरोना की तीसरी लहर के बाद एक बार फिर शुरू हुआ सांसद खेल महाकुंभ, विजेताओं पर बरसेंगे लाखों के इनाम

केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सौजन्य से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) के संसदीय क्षेत्र के समन्वयक एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने बताया कि कोविड के कारण खेल-महाकुंभ के आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन हालात ठीक होने के बाद पुनः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मंडलों में शुरू किया जा रहा है, जिससे कि लंबे समय से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलेगा.

282 साल पुराने मियां मंदिर की अनदेखी पर लोग हुए लामबंद, परिसर में दिया धरना

नाहन में स्थित प्राचीन भगवान परशुराम मंदिर के जीर्णोद्धार (Miyan Mandir nahan) को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सांकेतिक धरना दिया (protest in Miyan Mandir) और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मंदिर का जीर्णोद्धार करने की मांग (protest for renovation of Miyan Mandir) की. वहीं मांग पूरी न किए जाने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

धर्मशाला में तिब्बतियों ने मनाया अपना 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को दी ये चेतावनी

धर्मशाला में (Tibetans in Mcleodganj) रह रहे शरणार्थी तिब्बतियों ने रविवार को मैक्लोडगंज में तिब्बती स्वतंत्र दिवस मनाया (Tibetans celebrated their Independence Day). इस मौके पर स्पीकर नागा सांगे टेंडर ने कार्यक्रम के दौरान युवा तिब्बतियों को तिब्बत के इतिहास से जुड़ी जानकारी भी विस्तार से बताई. वहीं, चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में अलर्ट, डीआईजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के दौरान पंजाब के साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने रविवार को ऊना जिले में पंजाब के साथ सटी सीमाओं (Border with Punjab in Una district) पर निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी सुमेधा द्विवेदी के साथ जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि नशा तस्करी की रोकथाम के लिए भी दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है.


ऊना में सरकारी एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट, छानबीन में जुटी पुलिस

ऊना में सरकारी एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट (ambulance driver assaulted at una) का मामला सामने आया है. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (dsp una on crime) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

चंबा में बर्फबारी के कारण PWD को इतने करोड़ का नुकसान, उच्चाधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सर्दियों के दौरान हुई अत्यधिक बारिश और बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग को अभी तक 13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ (pwd damage in chamba due snowfall) है. चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उचाधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि समय रहते उन सड़कों को ठीक किया (13 crore loss to PWD Chamba) जाए.

सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे बाप-बेटे से 22 पेटी देसी शराब की बरामद

सिरमौर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए (Sirmaur police recovered liquor) हुए है और आए दिन नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले पुलिस की एसआईयू टीम ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार (father son smuggling illegal) किया है. बता दें कि पुलिस ने 20 पेटी देसी शराब फॉर सेल इन हिमाचल व 2 पेटी बियर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की है.

ये भी पढ़ें: कसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

करुणामूलक संघ सोमवार को जल शक्ति मंत्री के लिए करेगा सद्बुद्धि यज्ञ, अनशन के 199 दिन हुए पूरे

199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) कहा कि इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. अजय कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई.

4 करोड़ की योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया से 250 भेड़ और मेढ़े फार्म में मंगवाए गए: त्रिलोक कपूर

भेड़पालकों से सीधा संवाद करने का सही समय शरद ऋतु के दौरान ही होता है. ग्रीष्म काल में यह अपनी भेड़-बकरियों के साथ दूरदराज के ऊपरी पहाड़ी श्रृंखलाओं में चरवाही के लिए चले जाते हैं. इसी कड़ी में वूल फैडरेशन द्वारा (Himachal Pradesh Wool Federation) भेड़पालक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवरों सरकार भेड़ पालकों के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

कोटखाई में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, जांच में जुटी पुलिस

जिला शिमला की कोटखाई तहसील में बीती रात शरारती तत्वों ने लगभग 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया (Car Glasses broken in Kotkhai) है. शरारती तत्वों ने तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली में रात के अंधेरे में 9 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जिससे गाड़ी मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने (dsp shimla on Kotkhai case) की है.

कोरोना की तीसरी लहर के बाद एक बार फिर शुरू हुआ सांसद खेल महाकुंभ, विजेताओं पर बरसेंगे लाखों के इनाम

केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सौजन्य से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) के संसदीय क्षेत्र के समन्वयक एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने बताया कि कोविड के कारण खेल-महाकुंभ के आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन हालात ठीक होने के बाद पुनः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मंडलों में शुरू किया जा रहा है, जिससे कि लंबे समय से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलेगा.

282 साल पुराने मियां मंदिर की अनदेखी पर लोग हुए लामबंद, परिसर में दिया धरना

नाहन में स्थित प्राचीन भगवान परशुराम मंदिर के जीर्णोद्धार (Miyan Mandir nahan) को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सांकेतिक धरना दिया (protest in Miyan Mandir) और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मंदिर का जीर्णोद्धार करने की मांग (protest for renovation of Miyan Mandir) की. वहीं मांग पूरी न किए जाने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

धर्मशाला में तिब्बतियों ने मनाया अपना 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को दी ये चेतावनी

धर्मशाला में (Tibetans in Mcleodganj) रह रहे शरणार्थी तिब्बतियों ने रविवार को मैक्लोडगंज में तिब्बती स्वतंत्र दिवस मनाया (Tibetans celebrated their Independence Day). इस मौके पर स्पीकर नागा सांगे टेंडर ने कार्यक्रम के दौरान युवा तिब्बतियों को तिब्बत के इतिहास से जुड़ी जानकारी भी विस्तार से बताई. वहीं, चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में अलर्ट, डीआईजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के दौरान पंजाब के साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने रविवार को ऊना जिले में पंजाब के साथ सटी सीमाओं (Border with Punjab in Una district) पर निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी सुमेधा द्विवेदी के साथ जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि नशा तस्करी की रोकथाम के लिए भी दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है.


ऊना में सरकारी एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट, छानबीन में जुटी पुलिस

ऊना में सरकारी एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट (ambulance driver assaulted at una) का मामला सामने आया है. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (dsp una on crime) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

चंबा में बर्फबारी के कारण PWD को इतने करोड़ का नुकसान, उच्चाधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सर्दियों के दौरान हुई अत्यधिक बारिश और बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग को अभी तक 13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ (pwd damage in chamba due snowfall) है. चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उचाधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि समय रहते उन सड़कों को ठीक किया (13 crore loss to PWD Chamba) जाए.

सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे बाप-बेटे से 22 पेटी देसी शराब की बरामद

सिरमौर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए (Sirmaur police recovered liquor) हुए है और आए दिन नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले पुलिस की एसआईयू टीम ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार (father son smuggling illegal) किया है. बता दें कि पुलिस ने 20 पेटी देसी शराब फॉर सेल इन हिमाचल व 2 पेटी बियर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की है.

ये भी पढ़ें: कसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.