बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के आरोपों पर सोलंकी ने फिर दागे सवाल
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक नाहन सहित धारटीधार क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन वह केवल एक ऐसा मुख्य सड़क मार्ग बता दें, जिनका निर्माण पिछले 5 साल में विधायक ने करवाया हो.
शिमला में टूर पैकेज के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
शिमला में टूर पैकेज के नाम पर गुड़गांव के एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
शिमला: रेस्टोरेंट के किचन में भड़की आग, अफरा-तफरी का माहौल
माल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के किचन में सुबह के समय अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के सदस्य फौरन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, शिमला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
चंबा-भरमौर NH पर हादसा, खाई में लुढ़की बस...15 यात्री घायल
चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर सरई के समीप एक निजी बस 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, शिमला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
बाला सुंदरी मंदिर में तीन दिनों में चढ़ा 25 लाख का चढ़ावा, मेले में इंतजामों से श्रद्धालु भी खुश
आश्विन नवरात्र मेले में हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु बाला सुंदरी मंदिर माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 5 बजे आरती होने के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. श्रद्धालु भी जिला प्रशासन सहित त्रिलोकपुर मंदिर न्यास द्वारा किए गए इंतजामों और लंबे समय बाद मंदिर खुलने से बेहद खुश हैं.
बैंगलोर से साइकिल यात्रा पर निकले 2 युवक पहुंचे सिरमौर, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड है लक्ष्य
बैंगलोर से साइकिल यात्रा पर निकले 2 युवक शनिवार को सिरमौर जिला पहुंचे. 11 जुलाई से शुरू इस सफर को तय करते हुए जिला में प्रवेश करने वाले यह दोनों युवा अब तक करीब 8500 किलोमीटर का सफर कर चुके हैं. दरअसल बैंगलोर के कडुगोडी के धनुम एम व यादगोंदनहल्ली से ताल्लुक रखने वाले हेमंत ग्लोबल वार्मिंग व साक्षरता का संदेश लेकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं.
हिमाचल प्रदेश: उप चुनावों में भीतरघात से निपटना दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंडी लोकसभा सीट (Mandi Loksabha Seat) समेत तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Himachal By-election) हो रहे हैं. वहीं, टिकट की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों को टिकट न मिलने पर विद्रोह के स्वर भी ऊंचे हो रहे हैं. प्रदेश भाजपा अर्की और फतेहपुर में विद्रोह को बाहरी तौर पर तो शांत करने में हो ही गई है, लेकिन दोनों ही स्थानों पर भीतरघात का खतरा अभी भी हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को भी भीतरघात का सामना करना पड़ सकता है. मंडी में पंडित सुखराम परिवार और कौल सिंह ठाकुर की कांग्रेस के लिए अहम भूमिका रहने वाली है.
जेल सुधार की मिसाल बना हिमाचल, कैदी करते हैं 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, अब जल्द सिल सकते स्कूल के यूनिफॉर्म
हिमाचल के कैदी स्कूली बच्चों की वर्दी सिलने को तैयार हैं. जेल विभाग ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव दिया है कि स्कूली वर्दियां सिलने का काम उन्हें दिया जाए. वहीं, जानकारी के मुताबिक बंदियों को डेढ़ करोड़ वार्षिक वेतन मिला है.
ये भी पढ़ें: मंडी: प्रताड़ना से तंग आकर ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी ने की आत्महत्या, पति समेत 4 लोग गिरफ्तार