ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - finance company of Hamirpur

हिमाचल में सर्दी की दस्तक से बिजली उत्पादन(power generation) में गिरावट दर्ज की जा रही.बिजली की कमी का कारण हिमाचल बैंकिंग प्रणाली(Himachal Banking System) के तहत पड़ोसी राज्यों से बिजली ले रहा है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी(Energy Minister Sukhram Choudhary) ने कहा कि मांग के आधार पर हम बिजली यूनिट बैंकिंग(power unit banking) को बढ़ाएंगे और अन्य राज्यों से बिजली उधार भी लेंगे. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

Top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:09 PM IST

फोरलेन प्रभावितों के हितों की रक्षा करने में सरकार पूरी तरह से विफल: सुधीर शर्मा

फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में डीसी कांगड़ा (DC Kangra) के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से फोरलेन मुआवजे के बारे में हिमाचल सरकार को फोरलेन एक्ट 2013 (Fourlane Act 2013) लागू करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.

हिमाचल में गिरा बिजली उत्पादन, पड़ोसी राज्यों पर बढ़ी निर्भरता

हिमाचल में सर्दी की दस्तक से बिजली उत्पादन(power generation) में गिरावट दर्ज की जा रही.बिजली की कमी का कारण हिमाचल बैंकिंग प्रणाली(Himachal Banking System) के तहत पड़ोसी राज्यों से बिजली ले रहा. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी(Energy Minister Sukhram Choudhary) ने कहा कि मांग के आधार पर हम बिजली यूनिट बैंकिंग(power unit banking) को बढ़ाएंगे और अन्य राज्यों से बिजली उधार भी लेंगे. मार्च तक पड़ोसी राज्यों पंजाब(Punjab), हरियाणा(Haryana), उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से प्रदेश सरकार इस संबंध में मदद लेगी.

हिमाचल करेगा कोरोना की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, दूसरी डोज के तहत 10 दिन में लगेंगे 8.75 लाख टीके

कोरोना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेश अभियान जोरों पर चलाई जा रही है. मजबूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सहारे हिमाचल सरकार कोरोना की हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन (Hundred percent vaccination) का दावा कर रही है. आगामी समय में चार दिसंबर तक दूसरी डोज के पात्र 8.75 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (himachal Health Secretary Amitabh Awasthi) का कहना है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने 1300 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को फील्ड में उतारा गया है.

बद्दी में सीएम जयराम ने सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की दूसरी इकाई का किया शुभारंभ, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार

सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है.

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू मौत मामला, कुलदीप राठौर ने की जांच की मांग

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. पोस्टमार्टम(post mortem) करवाने के बाद आज रामपुर के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

सरकारी ITI में शुरू होगा एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स पाठ्यक्रम, जानिए किनके बीच हुआ समझौता

सरकारी आईटीआई (Government ITI)को छात्रों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेंड करने के लिए निजी कंपनियों के सहयोग से प्रदेश सरकार रोजगार योग्यता कौशल पर प्रशिक्षण(training on employability skills) शुरू करने जा रही. इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग(technical education department) और निजी कंपनी(privately held company) के मध्य समझौता ज्ञापन पर (signing of agreement) हस्ताक्षर हुए. इस समझौता ज्ञापन के तहत पहले चरण में 10 मास्टर प्रशिक्षकों को पाठ्यक्रम का उपयोग करके प्रशिक्षित किया जाएगा.

NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया.

हमीरपुर की एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर पुलिस का छापा, कब्जे में लिया रिकार्ड

आरडी के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपों में फंसी हमीरपुर की एक फाइनेंस कंपनी (A finance company of Hamirpur) के कार्यालय में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की. वहीं, रिकार्ड अपने अधीन लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कुछ लोगों ने कंपनी पर आरडी के नाम पर करोड़ों की धोखाधाड़ी के आरोप लगाए हैं. ऐसे में आरोपों से गिरी फाइनेंस कंपनी के संचालक पुलिस के समक्ष पेश भी हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत मिलेगी 35 फीसदी सब्सिडी: ओपी जरयाल

मंडी जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister Micro Food Industry Upgradation Scheme) के तहत 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक (District General Manager of Industries Department) ओपी जरयाल (OP Jaryal) ने मंडी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला (one day workshop) के दौरान कहा कि मंडी जिला (Mandi District) में मटर और वेजिटेबल प्रोसेसिंग (Pea and Vegetable Processing) पर उद्योग लगाने पर 35 प्रतिशत का दिया जाएगा अनुदान.

नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं हों ऑनलाइन: छात्र अभिभावक मंच शिमला

वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल और दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच (Student Parent Forum Shimla) के बैनर तले अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा से मिले. अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) से अभिभावकों की दो घंटे बातचीत चली. जिसमें अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश सरकार की अधिसूचना को स्कूल में लागू करवाने के लिए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढे़ं: 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा हिमाचल, ऊना में होगी सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं

फोरलेन प्रभावितों के हितों की रक्षा करने में सरकार पूरी तरह से विफल: सुधीर शर्मा

फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में डीसी कांगड़ा (DC Kangra) के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से फोरलेन मुआवजे के बारे में हिमाचल सरकार को फोरलेन एक्ट 2013 (Fourlane Act 2013) लागू करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.

हिमाचल में गिरा बिजली उत्पादन, पड़ोसी राज्यों पर बढ़ी निर्भरता

हिमाचल में सर्दी की दस्तक से बिजली उत्पादन(power generation) में गिरावट दर्ज की जा रही.बिजली की कमी का कारण हिमाचल बैंकिंग प्रणाली(Himachal Banking System) के तहत पड़ोसी राज्यों से बिजली ले रहा. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी(Energy Minister Sukhram Choudhary) ने कहा कि मांग के आधार पर हम बिजली यूनिट बैंकिंग(power unit banking) को बढ़ाएंगे और अन्य राज्यों से बिजली उधार भी लेंगे. मार्च तक पड़ोसी राज्यों पंजाब(Punjab), हरियाणा(Haryana), उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से प्रदेश सरकार इस संबंध में मदद लेगी.

हिमाचल करेगा कोरोना की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, दूसरी डोज के तहत 10 दिन में लगेंगे 8.75 लाख टीके

कोरोना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेश अभियान जोरों पर चलाई जा रही है. मजबूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सहारे हिमाचल सरकार कोरोना की हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन (Hundred percent vaccination) का दावा कर रही है. आगामी समय में चार दिसंबर तक दूसरी डोज के पात्र 8.75 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (himachal Health Secretary Amitabh Awasthi) का कहना है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने 1300 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को फील्ड में उतारा गया है.

बद्दी में सीएम जयराम ने सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की दूसरी इकाई का किया शुभारंभ, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार

सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है.

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू मौत मामला, कुलदीप राठौर ने की जांच की मांग

जिला परिषद सदस्य कविता कंटू ( Zilla Parishad member Kavita Kantu ) की बीते दिन हुई रहस्यमयी मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore) ने दुःख प्रकट किया. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. पोस्टमार्टम(post mortem) करवाने के बाद आज रामपुर के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

सरकारी ITI में शुरू होगा एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स पाठ्यक्रम, जानिए किनके बीच हुआ समझौता

सरकारी आईटीआई (Government ITI)को छात्रों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेंड करने के लिए निजी कंपनियों के सहयोग से प्रदेश सरकार रोजगार योग्यता कौशल पर प्रशिक्षण(training on employability skills) शुरू करने जा रही. इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग(technical education department) और निजी कंपनी(privately held company) के मध्य समझौता ज्ञापन पर (signing of agreement) हस्ताक्षर हुए. इस समझौता ज्ञापन के तहत पहले चरण में 10 मास्टर प्रशिक्षकों को पाठ्यक्रम का उपयोग करके प्रशिक्षित किया जाएगा.

NH-5 पर एक बार फिर भूस्खलन, प्रशासन ने आधे घंटे में बहाल किया सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग

एनएच-5 पर बुधवार को एक बार फिर भूस्खलन (Landslide on NH five) हो गया. भूस्खलन होने से सोलन से शिमला (Solan to Shimla) जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही खोल दिया गया.

हमीरपुर की एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर पुलिस का छापा, कब्जे में लिया रिकार्ड

आरडी के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपों में फंसी हमीरपुर की एक फाइनेंस कंपनी (A finance company of Hamirpur) के कार्यालय में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की. वहीं, रिकार्ड अपने अधीन लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कुछ लोगों ने कंपनी पर आरडी के नाम पर करोड़ों की धोखाधाड़ी के आरोप लगाए हैं. ऐसे में आरोपों से गिरी फाइनेंस कंपनी के संचालक पुलिस के समक्ष पेश भी हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत मिलेगी 35 फीसदी सब्सिडी: ओपी जरयाल

मंडी जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister Micro Food Industry Upgradation Scheme) के तहत 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक (District General Manager of Industries Department) ओपी जरयाल (OP Jaryal) ने मंडी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला (one day workshop) के दौरान कहा कि मंडी जिला (Mandi District) में मटर और वेजिटेबल प्रोसेसिंग (Pea and Vegetable Processing) पर उद्योग लगाने पर 35 प्रतिशत का दिया जाएगा अनुदान.

नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं हों ऑनलाइन: छात्र अभिभावक मंच शिमला

वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल और दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच (Student Parent Forum Shimla) के बैनर तले अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा से मिले. अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) से अभिभावकों की दो घंटे बातचीत चली. जिसमें अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश सरकार की अधिसूचना को स्कूल में लागू करवाने के लिए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढे़ं: 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा हिमाचल, ऊना में होगी सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.