ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. जयराम सरकार के चार साल (Four years of Jairam government) पूरा होने के उलक्ष्य पर आयोजित मेगा रैली में एक लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा (All India National Federation of Education) आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह 'शिक्षा भूषण’ के दौरान अपने संबोधन में (Teacher Award Ceremony in shimla) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

HINDI NEWS HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:03 PM IST

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, एक लाख कार्यकर्ता लेंगे भाग

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. जयराम सरकार के चार साल (Four years of Jairam government) पूरा होने के उलक्ष्य पर आयोजित मेगा रैली में एक लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस रैली में सुंदरनगर से पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे.

शिमला में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सीएम जयराम बोले- शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा (All India National Federation of Education) आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह 'शिक्षा भूषण’ के दौरान अपने संबोधन में (Teacher Award Ceremony in shimla) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. शिक्षक विद्यार्थियों को चरित्रवान बनाते हैं जो आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया सब स्टेशन नसवाल का निरीक्षण, कहा- जल्द दूर होगी अघोषित कट की समस्या

विद्युत विभाग के 33/11 के.वी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने (Rajinder Garg inspected sub station Naswal) का कार्य प्रगति पर है. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, जिससे अघोषित कट की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

विधायक नंदलाल से मिला सराहन का प्रतिनिधिमंडल, मांगें न पूरी होने पर दी ये चेतावनी

सराहन क्षेत्र के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रामपुर के विधायक नंदलाल से रामपुर सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज ज्यूरी में खाली प्रोफेसरों के पदों को जल्द से भरने और निवारू पुल का निर्माण करने (Delegation of Sarahan met MLA Nandla) की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी भी दी की अगर सरकार इन मांगो पर गौर नहीं करते हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

NEET PG Counselling 2021: शिमला में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे हड़ताल, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी जारी

नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2021) को अस्थायी तौर पर आगे बढ़ाने के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. रेजिडेंट डॉक्टर ने सोमवार से पूरे दिन की हड़ताल करने का फैसला लिया (Resident doctors strike in Shimla) हैं. 400 रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से अब स्वास्थ्य सेवाएं काफी ज्यादा चरमरा सकती है. डॉक्टरों ने हड़ताल तब तक जारी रखने की बात कही जब तक सरकार उनकी मांगें (Resident doctors strike on 20th december) नहीं मान लेती.

हिमाचल के अनुसूचित जाति संगठन ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, शिमला में बैठक कर बनाया संयुक्त मोर्चा

शिमला के कालीबाड़ी हॉल में रविवार को अनुसूचित जाति के संगठनों द्वारा एक बैठक (SC Organization meeting in shimla) का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा का गठन किया है जोकि प्रदेश सरकार के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार और समुदाय की मांगों को सरकार (SC Organization on himachal government) के समक्ष उठाएगा.

Police recruitment started in Sirmaur: सिरमौर में शुरू हुई पुलिस भर्ती, पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

Police recruitment started in Sirmaur: सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज रविवार से नाहन के चंबावाला मैदान में शुरू हो गई. पुलिस विभाग द्वारा भर्ती (Himachal Police Bharti) को लेकर जारी शेड्यूल के तहत रविवार से 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था. इसी तरह 20 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 21 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 22 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 23 को 404 महिला अभ्यर्थी व 826 पुरुष अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है.

सिरमौर की नहर सवार पंचायत में भालुओं का आतंक, घराट के दरवाजे तोड़ तहस-नहस किया अनाज

सिरमौर जिले की नहर सवार पंचायत (Terror of bears in nahar swar panchayat) के गांव चालाना पनोटा में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक 2 से 3 भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीती शाम को वह घराट (Bears terror in Nahan) बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक (bear terror in himachal) दिया था. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में यह घटनाएं पेश आई हैं. ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं.

शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन पहुंचे राजीव सैजल, युवाओं से की ये अपील

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा प्रदत्त नैतिक मूल्यों को (Rajiv Saizal reached Shoolini University Solan) आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने यह बातें शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने वहां मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया.

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, एक लाख कार्यकर्ता लेंगे भाग

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. जयराम सरकार के चार साल (Four years of Jairam government) पूरा होने के उलक्ष्य पर आयोजित मेगा रैली में एक लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस रैली में सुंदरनगर से पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे.

शिमला में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सीएम जयराम बोले- शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा (All India National Federation of Education) आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह 'शिक्षा भूषण’ के दौरान अपने संबोधन में (Teacher Award Ceremony in shimla) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. शिक्षक विद्यार्थियों को चरित्रवान बनाते हैं जो आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया सब स्टेशन नसवाल का निरीक्षण, कहा- जल्द दूर होगी अघोषित कट की समस्या

विद्युत विभाग के 33/11 के.वी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने (Rajinder Garg inspected sub station Naswal) का कार्य प्रगति पर है. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, जिससे अघोषित कट की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

विधायक नंदलाल से मिला सराहन का प्रतिनिधिमंडल, मांगें न पूरी होने पर दी ये चेतावनी

सराहन क्षेत्र के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रामपुर के विधायक नंदलाल से रामपुर सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज ज्यूरी में खाली प्रोफेसरों के पदों को जल्द से भरने और निवारू पुल का निर्माण करने (Delegation of Sarahan met MLA Nandla) की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी भी दी की अगर सरकार इन मांगो पर गौर नहीं करते हैं, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

NEET PG Counselling 2021: शिमला में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे हड़ताल, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी जारी

नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2021) को अस्थायी तौर पर आगे बढ़ाने के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. रेजिडेंट डॉक्टर ने सोमवार से पूरे दिन की हड़ताल करने का फैसला लिया (Resident doctors strike in Shimla) हैं. 400 रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से अब स्वास्थ्य सेवाएं काफी ज्यादा चरमरा सकती है. डॉक्टरों ने हड़ताल तब तक जारी रखने की बात कही जब तक सरकार उनकी मांगें (Resident doctors strike on 20th december) नहीं मान लेती.

हिमाचल के अनुसूचित जाति संगठन ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, शिमला में बैठक कर बनाया संयुक्त मोर्चा

शिमला के कालीबाड़ी हॉल में रविवार को अनुसूचित जाति के संगठनों द्वारा एक बैठक (SC Organization meeting in shimla) का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा का गठन किया है जोकि प्रदेश सरकार के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार और समुदाय की मांगों को सरकार (SC Organization on himachal government) के समक्ष उठाएगा.

Police recruitment started in Sirmaur: सिरमौर में शुरू हुई पुलिस भर्ती, पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

Police recruitment started in Sirmaur: सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज रविवार से नाहन के चंबावाला मैदान में शुरू हो गई. पुलिस विभाग द्वारा भर्ती (Himachal Police Bharti) को लेकर जारी शेड्यूल के तहत रविवार से 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था. इसी तरह 20 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 21 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 22 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 23 को 404 महिला अभ्यर्थी व 826 पुरुष अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है.

सिरमौर की नहर सवार पंचायत में भालुओं का आतंक, घराट के दरवाजे तोड़ तहस-नहस किया अनाज

सिरमौर जिले की नहर सवार पंचायत (Terror of bears in nahar swar panchayat) के गांव चालाना पनोटा में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक 2 से 3 भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीती शाम को वह घराट (Bears terror in Nahan) बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक (bear terror in himachal) दिया था. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में यह घटनाएं पेश आई हैं. ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं.

शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन पहुंचे राजीव सैजल, युवाओं से की ये अपील

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा प्रदत्त नैतिक मूल्यों को (Rajiv Saizal reached Shoolini University Solan) आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने यह बातें शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने वहां मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया.

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.