हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर से लापता ट्रैकर्स: रेस्क्यू टीम को दिखे 5 शव, खोजबीन जारी
उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर बुधवार को 8 ट्रैकर और 3 पोर्टर लापता हो गए थे. रेस्क्यू टीम को इलाके में आज 5 शव दिखे हैं. एक ट्रैकर मिथुन को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, अन्य लापता लोगों की खोज जारी है.
UNA: मुबारिकपुर में ट्रक और टिप्पर की भिड़ंत, टिप्पर चालक की मौत
ऊना के अंब उपमंडल के तहत पड़ते मुबारिकपुर चौक के पास ट्रक और टिप्पर में जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसे में घायल टिप्पर चालक की मौत हो गई है. वहीं, हादसे के बाद से ट्रक का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
ऊना पुलिस ने धरा नशा तस्कर, 6.62 ग्राम हेरोइन और 19,500 कैश बरामद
ऊना पुलिस ने वार्ड नंबर 7 निवासी एक युवक को 6.62 ग्राम हेरोइन और इसके साथ ही करीब 19,500 रुपये कि नकदी के साथ काबू किया है. सिटी पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी सुषमा देवी की अगुवाई में बुधवार देर रात गश्त पर निकली पुलिस पार्टी जब वार्ड नंबर 7 के शिव मंदिर की गली में मौजूद थी तो इसी दौरान सामने से आ रहे एक युवक पुलिस को देखकर किसी से पीछे मुड़ा और भागने का प्रयास करने लगा. जिसे देखते ही पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम ने फौरन उसे काबू करके पूछताछ शुरु कर दी. जिसके बाद तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से 19,500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई.
पुलिस स्मृति दिवस: शिमला में शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर राजधानी शिमला में शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई.वहीं, इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और डीजीपी संजय कुंडू ने श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया.
HPU में SFI के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मी के बीच जमकर हुई बहसबाजी, जानें वजह
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वीरवार सुबह एसएफआई के कार्यकर्ताओं और एचपीयू के सुरक्षा अधिकारी के साथ खूब बहसबाजी हुई.
डूबते युवक को 'पुलिस' का सहारा, मंडी में 2 पुलिस जवानों ने बचाई जान
ब्यास नदी में डूब रहे युवक को बचाकर मंडी पुलिस के 2 जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. पुलिस जवानों ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए खुद की जान पर खेलकर युवक की जान बचाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला.
पुलिस स्मृति दिवस: मंडी में शहीद जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
पुलिस लाइन मंडी में देश सेवा में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. बता दें कि जनवरी 1960 में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों और हर वर्ष ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था. तब से यह दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है और देश की रक्षा में शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया जाता है.
सुजानपुर में टेलर की दुकान में लगी आग, हजारों रुपयों का नुकसान
सुजानपुर में टेलर की दुकान में आधी रात को आग लग गई. पास की दुकान में काम कर रहे कारीगरों ने धुआं देखा तो हल्ला मचाया. उसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दुकान के शटर को तोड़ना पड़ा.
बिलासपुर में फूड सेफ्टी विभाग ने लगाया नाका, दूध और दही के लिए सैंपल
फेस्टिव सीजन शुरू होने पर फूड सेफ्टी विभाग रोज खाद्य पदार्थों की चेकिंग कर रहा है. बिलासपुर में वीरवार सुबह नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई. इस दौरान दूध और दही के सैंपल लिए. जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट जांच लैब भेजा जाएगा.
व्हाट्सएप बना वरदान: हिमाचल में कृषि विभाग के 100 ग्रुप्स के जरिए 6100 किसानों की समस्याओं का हो रहा समाधान
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों की समस्याओं के समाधान के डिजिटल तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. कृषि विभाग 100 व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए प्रदेश के 6100 किसानों की समस्याओं का निदान कर रहा है. इन ग्रुप्स में प्राकृतिक खेती के जनक सुभाष पालेकर, विभाग के वैज्ञानिक और अधिकारी जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें : त्योहारी सीजन और उपचुनाव को लेकर शिमला पुलिस अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश