ETV Bharat / city

TGT संघ की सरकार से मांग, प्रमोशन और नियुक्ति को लेकर मार्च माह में तैयार हो पैनल - हिमाचल न्यूज

प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने शिक्षक वर्ग की प्रमोशन व नियुक्तियों के लिये हर वर्ष मार्च माह में पैनल तैयार करने की मांग की है. संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े पदों से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है.

प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ
प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:10 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने शिक्षक वर्ग की प्रमोशन व नियुक्तियों के लिये हर वर्ष मार्च माह में पैनल तैयार करने की मांग की है, ताकि शिक्षक वर्ग की प्रमोशन की अनिष्चिता व बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े.

स्कूलों में भरें जाएं शिक्षकों के खाली पद

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े पदों से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. इसके लिए शिक्षा विभाग को साल के शुरू होते ही शिक्षक वर्ग की सेवानिवृत्ति से खाली पदों का आंकड़ा, प्रमोशन की स्थिति व नई नियुक्तियों का मार्च महीने में ब्यौरा तैयार करना चाहिए.

टीजीटी वर्ग शिक्षा की रीढ़

सुरेश कौशल ने कहा कि प्रमोशन व नियुक्तियां समय पर नहीं हो रही है. इस समस्या का स्थाई हल निकालने के लिये साल में एक बार पैनल तैयार किया जाए. कौशल ने कहा कि प्रशिक्षित कला स्नातक संघ शिक्षक वर्ग की समस्याओं को सरकार के समक्ष लगातार उठा रहा है. उन्होंने कहा कि टीजीटी वर्ग शिक्षा की रीढ़ है.

समस्या को हो स्थाई समाधान

उन्होंने कहा कि ऐसे में इस वर्ग की समस्याओं व मांगों पर सरकार को ध्यान देना होगा. शिक्षा विभाग के पास टीजीटी वर्ग का सारा डाटा होता है. प्रमोशन के लिये बार-बार एसीआर मंगवाने का कोई औचित्य नहीं है.

पुष्प राज बने शिमला जिला टीजटी आर्टस संघ के अध्यक्ष

सुरेश कौशल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शिमला जिला में वर्चुअल बैठक हुई है. इसमें पुष्प राज को अध्यक्ष, के.सी. हिमराल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणजीत शर्मा महासचिव, रमेश अत्री कोशाध्यक्ष व राधा चौहान को शिमला जिला का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी शिमला जिला में संघ के कार्य करने के लिये अधिकृत की गई है. किन्नौर जिला के चुनाव जल्द करवाए जाएंग. साथ ही दिसंबर माह से अंतिम सप्ताह में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश प्रेस सचिव पवन रांगड़ा भी उपस्थित रहे.

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने शिक्षक वर्ग की प्रमोशन व नियुक्तियों के लिये हर वर्ष मार्च माह में पैनल तैयार करने की मांग की है, ताकि शिक्षक वर्ग की प्रमोशन की अनिष्चिता व बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े.

स्कूलों में भरें जाएं शिक्षकों के खाली पद

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े पदों से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. इसके लिए शिक्षा विभाग को साल के शुरू होते ही शिक्षक वर्ग की सेवानिवृत्ति से खाली पदों का आंकड़ा, प्रमोशन की स्थिति व नई नियुक्तियों का मार्च महीने में ब्यौरा तैयार करना चाहिए.

टीजीटी वर्ग शिक्षा की रीढ़

सुरेश कौशल ने कहा कि प्रमोशन व नियुक्तियां समय पर नहीं हो रही है. इस समस्या का स्थाई हल निकालने के लिये साल में एक बार पैनल तैयार किया जाए. कौशल ने कहा कि प्रशिक्षित कला स्नातक संघ शिक्षक वर्ग की समस्याओं को सरकार के समक्ष लगातार उठा रहा है. उन्होंने कहा कि टीजीटी वर्ग शिक्षा की रीढ़ है.

समस्या को हो स्थाई समाधान

उन्होंने कहा कि ऐसे में इस वर्ग की समस्याओं व मांगों पर सरकार को ध्यान देना होगा. शिक्षा विभाग के पास टीजीटी वर्ग का सारा डाटा होता है. प्रमोशन के लिये बार-बार एसीआर मंगवाने का कोई औचित्य नहीं है.

पुष्प राज बने शिमला जिला टीजटी आर्टस संघ के अध्यक्ष

सुरेश कौशल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शिमला जिला में वर्चुअल बैठक हुई है. इसमें पुष्प राज को अध्यक्ष, के.सी. हिमराल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणजीत शर्मा महासचिव, रमेश अत्री कोशाध्यक्ष व राधा चौहान को शिमला जिला का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी शिमला जिला में संघ के कार्य करने के लिये अधिकृत की गई है. किन्नौर जिला के चुनाव जल्द करवाए जाएंग. साथ ही दिसंबर माह से अंतिम सप्ताह में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश प्रेस सचिव पवन रांगड़ा भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.