ETV Bharat / city

तकनीकी विवि में सोमवार को होगी दीक्षांत समारोह की रिहर्सल, कार्यक्रम में राज्यपाल करेंगे शिरकत

देश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में रविवार को दड़ूही परिसर में विभिन्न समितियों की बैठकें हुई. जिसमें दीक्षांत समारोह और छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. कुलपति ने कहा कि 9 मार्च तीसरे दीक्षांत समारोह में राराज्यपाल व तकनीकी शिक्षा मंत्री शिरकत करेंगे.

Technical university hamirpur will have a rehearsal for the convocation on Monday
फोटो.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:21 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में रविवार को दड़ूही परिसर में विभिन्न समितियों की बैठकें हुई. जिसमें दीक्षांत समारोह और छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. कुलपति ने कहा कि सोमवार को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल पूरे ड्रेस कोड के साथ सभागार में आयोजित की जाएगी.

छात्रावास भवन शिलान्यास

कुलपति ने कहा कि 9 मार्च को पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में छात्रावास (कन्या) का भवन का शिलान्यास व पौधारोपण में भाग लेंगे.

तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल करेंगे शिरकत उसके बाद राज्यपाल व तकनीकी शिक्षा मंत्री तकनीकी विवि परिसर का भ्रमण और विवि के अधिकारियों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों के साथ वार्तालाप करेंगे. तकनीकी विवि से लगभग 11 बजे राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के सभागार में प्रस्तावित तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शिरकत करेंगे.

229 मेधावियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

11 बजकर 20 मिनट से एनआईटी सभागार में दीक्षांत समारोह का आगाज होगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजेंगे, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 28 बेटियां शामिल है.

स्नातक के विषयों के 137 मेधावी शामिल

उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर विषयों के 92 मेधावी शामिल हैं. इसके अलावा दीक्षांत समारोह में कॉफी टेबल बुक का विमोचन और न्यूज लेटर व रिसर्च जनरल का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के दौरान कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.

समारोह में मेधावी के साथ सिर्फ व्यक्ति आए

एनआईटी के सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कोविड माहमारी के चलते दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने का रहे मेधावी के साथ सिर्फ एक ओर व्यक्ति की आ सकता है.

आठ मार्च को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल

मेधावी के साथ आए दूसरे व्यक्ति को समागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आठ मार्च को दीक्षांत समारोह में रिहर्सल होगी. रिहर्सल में दीक्षांत समारोह में भाग लेना सभी मेधावियों के लिए अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस दिखाएगी अपना दमखम, राज्यपाल करेंगे कार्यकम की अध्यक्षता

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में रविवार को दड़ूही परिसर में विभिन्न समितियों की बैठकें हुई. जिसमें दीक्षांत समारोह और छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. कुलपति ने कहा कि सोमवार को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल पूरे ड्रेस कोड के साथ सभागार में आयोजित की जाएगी.

छात्रावास भवन शिलान्यास

कुलपति ने कहा कि 9 मार्च को पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में छात्रावास (कन्या) का भवन का शिलान्यास व पौधारोपण में भाग लेंगे.

तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल करेंगे शिरकत उसके बाद राज्यपाल व तकनीकी शिक्षा मंत्री तकनीकी विवि परिसर का भ्रमण और विवि के अधिकारियों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों के साथ वार्तालाप करेंगे. तकनीकी विवि से लगभग 11 बजे राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के सभागार में प्रस्तावित तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शिरकत करेंगे.

229 मेधावियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

11 बजकर 20 मिनट से एनआईटी सभागार में दीक्षांत समारोह का आगाज होगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजेंगे, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 28 बेटियां शामिल है.

स्नातक के विषयों के 137 मेधावी शामिल

उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर विषयों के 92 मेधावी शामिल हैं. इसके अलावा दीक्षांत समारोह में कॉफी टेबल बुक का विमोचन और न्यूज लेटर व रिसर्च जनरल का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के दौरान कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.

समारोह में मेधावी के साथ सिर्फ व्यक्ति आए

एनआईटी के सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कोविड माहमारी के चलते दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने का रहे मेधावी के साथ सिर्फ एक ओर व्यक्ति की आ सकता है.

आठ मार्च को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल

मेधावी के साथ आए दूसरे व्यक्ति को समागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आठ मार्च को दीक्षांत समारोह में रिहर्सल होगी. रिहर्सल में दीक्षांत समारोह में भाग लेना सभी मेधावियों के लिए अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस दिखाएगी अपना दमखम, राज्यपाल करेंगे कार्यकम की अध्यक्षता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.