हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 2 मई से 4 मई तक युवा उत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में प्रदेश भर से निजी एवं सरकारी महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. युवा उत्सव का आयोजन गौतम कॉलेज हमीरपुर में किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत चल रहे हिमाचल प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र के दर्जनों महाविद्यालय हजारों विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. युवा उत्सव इन हजारों विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच है.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पीआरओ प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल ने बताया कि 2 मई से 4 मई तक युवा उत्सव का आयोजन गौतम कॉलेज में किया जा रहा है. इस बार लीक से हटकर भी अथवा निर्धारित कार्यक्रमों से हटकर विद्यार्थी अपने स्तर पर थीम तय कर प्रस्तुति भी दे सकेंगे.