हमीरपुर: शिक्षा, स्वास्थ्य और मुलभूत सुविधाएं फ्रीबी नहीं सोशल सिक्योरिटी है. फ्रीबी नारा भ्रष्ट ताकतों के माध्यम से दिया गया है. विकसित देशों में यह सुविधाएं दी जाती हैं. प्रदेश को घाटे से उभारने का फार्मूला आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जानते हैं. आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने हमीरपुर में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बयान दिया है. पिछले दो अध्यक्षों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में पार्टी चेहरे की राजनीति नहीं करती है. पार्टी से कौन आ और जा रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. टिकट हासिल करने के लिए पार्टी में आने वाले लोगों को पार्टी छोड़ने से कोई नहीं रोक सकता है.
प्रदेश और केंद्र सरकार में नशेड़ी और लालची लोग हैं. इस वक्त दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में इसलिए व्यस्त है ताकि मुलभूत सुविधाओं के जनता सवाल न पुछे. प्रदेश में पनप रहे नशे के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेवार है. जानबूझ कर सरकार की शय में हिमाचल में नशा फैलाया जा रहा है. जानबूझ कर युवाओं को नशा करवाया जा रहा है ताकि वो रोजगार न मांगे और राजनीति में न आएं.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी हिमाचल ने चुनावों के नजदीक बैठकों का दौर तेज किया है. इसी कड़ी में हमीरपुर आम आदमी पार्टी कार्यालय में संवाद बैठक (Meeting in Aam Aadmi Party Office Hamirpur) का आयेाजन किया गया. जिसमें विशेष तौर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने शिरकत की. संवाद बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता से पार्टी के लिए काम करने के लिए टिप्स दिए. प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनावों के नजदीक किस तरह से काम करना है इस बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संवाद बैठक में कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी मौके पर निदान किया जा रहा है.
भाजपा नेताओं के बयानों पर प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की पोल खोलने के चलते ही आम आदमी पार्टी के नेता को दिल्ली में जेल में भेजा गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग करती रही है और जो भी भाजपा के रास्ते (Surjeet Singh Thakur targeted BJP) में आता है उसके लिए ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग किया जाता है. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि समय आने पर सर्वे के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में तीन महीने में ही गैंगस्टर तैयार नहीं हुए हैं, यह पहले से ही पंजाब में मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पटियाला में दंगा फैलाने की साजिश की गई थी और सिद्दू मूसेवाला के शूटरों को भी पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: नाहन कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर, युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान आपस में ही भिड़ गए नेता