ETV Bharat / city

भोरंजः जमीन चिन्हित होने के बाद भी नहीं खुला अग्निशमन केंद्र का उप कार्यालय - हमीरपुर फायर टेंडर

भोरंज में जमीन चिन्हित होने के बाद भी अग्निशमन केंद्र का उप कार्यालय नहीं खुल पाया है. लोगों का कहना है कि भोरंज उपमंडल में केंद्र नहीं होने के चलते आग की घटने होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार इसे जल्द से जल्द खोलने की मांग उठाई है.

fire center in bhoranj
fire center in bhoranj
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 5:34 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में लोगों की मांग के बावजूद अग्निशमन विभाग का उप कार्यालय नहीं खुल पाया है. पंद्रह साल से की जा रही इस मांग को कोई भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इससे क्षेत्र के लोगों में रोष गहरा होता जा रहा है. भोरंज उपमंडल के तहत करीब तीन दर्जन पंचायतों में कहीं आग लग जाने पर 30 किलोमीटर दूर हमीरपुर से अग्निशमन केंद्र से फायर टेंडर बुलाने पड़ते हैं.

इन गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. इससे आग से काफी नुकसान हो चुका होता है और तब तक सब राख हो जाता है. अगर भोरंज में अग्निशमन केंद्र खुल जाए तो क्षेत्र में अग्निकांड से होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं. हर साल दर्जनों गौशालाएं,आशियाने और जंगल तबाह होकर आग की भेंट चढ़ते हैं और करोड़ों के नुकसान के बावजूद भी किसी सरकार की आंखें नहीं खुल रही हैं. लोगों का कहना है कि उपमंडल में भूमि की कोई समस्या नहीं है और पिछले दिनों भोरंज में अग्निशमन केंद्र के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी भोरंज में अग्निशमन केन्द्र नहीं खुल पाया है.

भोरंज पंचायत के प्रधान गरीब दास ने बताया कि कई बार पंचायत में प्रस्ताव डाला गया था, लेकिन अभी तक भोरंज में अग्निशमन केंद्र नहीं खुला है. उन्होंने सरकार से यहां जल्द से जल्द अग्निशमन केंद्र का उप कार्यालय खोलने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- करसोग में मार्च 2021 तक बदले जाएंगे लकड़ी के सभी बिजली पोल, प्रक्रिया शुरू

ये भी पढ़ें- भोरंज के कस्याना गांव के लोगों का फुट ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में लोगों की मांग के बावजूद अग्निशमन विभाग का उप कार्यालय नहीं खुल पाया है. पंद्रह साल से की जा रही इस मांग को कोई भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इससे क्षेत्र के लोगों में रोष गहरा होता जा रहा है. भोरंज उपमंडल के तहत करीब तीन दर्जन पंचायतों में कहीं आग लग जाने पर 30 किलोमीटर दूर हमीरपुर से अग्निशमन केंद्र से फायर टेंडर बुलाने पड़ते हैं.

इन गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. इससे आग से काफी नुकसान हो चुका होता है और तब तक सब राख हो जाता है. अगर भोरंज में अग्निशमन केंद्र खुल जाए तो क्षेत्र में अग्निकांड से होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं. हर साल दर्जनों गौशालाएं,आशियाने और जंगल तबाह होकर आग की भेंट चढ़ते हैं और करोड़ों के नुकसान के बावजूद भी किसी सरकार की आंखें नहीं खुल रही हैं. लोगों का कहना है कि उपमंडल में भूमि की कोई समस्या नहीं है और पिछले दिनों भोरंज में अग्निशमन केंद्र के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी भोरंज में अग्निशमन केन्द्र नहीं खुल पाया है.

भोरंज पंचायत के प्रधान गरीब दास ने बताया कि कई बार पंचायत में प्रस्ताव डाला गया था, लेकिन अभी तक भोरंज में अग्निशमन केंद्र नहीं खुला है. उन्होंने सरकार से यहां जल्द से जल्द अग्निशमन केंद्र का उप कार्यालय खोलने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- करसोग में मार्च 2021 तक बदले जाएंगे लकड़ी के सभी बिजली पोल, प्रक्रिया शुरू

ये भी पढ़ें- भोरंज के कस्याना गांव के लोगों का फुट ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.