ETV Bharat / city

बिना तैयारियों से कॉलेजों में एडमिशन शुरू, ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी न देने से छात्र परेशान - hamirpur college

विश्वविद्यालय के तरफ से कॉलेजों को ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी नहीं दी गई थी.आधी अधूरी तैयारियों के होने के कारण जहां एक तरफ छात्र दाखिला नहीं ले पाए. वहीं, कॉलेजों के स्टाफ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

students did not get admission Due to lack of online portal information in PG colleges
कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:34 AM IST

हमीरपुरः प्रदेश के महाविद्यालयों में सोमवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू तो हो गए हैं, लेकिन हमीरपुर कॉलेज में पहले दिन छात्र दाखिले ही नहीं ले पाए. कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को शुरू करने से छात्र असमंजस में हैं.

बता दें कि विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों को ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी नहीं दी गई थी. आधी अधूरी तैयारी के होने के कारण जहां एक तरफ छात्र दाखिला नहीं ले पाए. वहीं, कॉलेजों के स्टाफ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कॉलेजों में विवि की तरफ से आधिकारिक अधिसूचना नहीं पहुंची थी न ही दाखिला करने के लिए कोई आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल मिला. इस कारण कॉलेजों में पहले दिन कोई एडमिशन नहीं हुई. सोमवार को जरूरी स्टाफ महाविद्यालयों में पहुंचा. हालांकि, प्रधानाचार्यों ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विवि से भी बात की, लेकिन शाम तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई.

वहीं, स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. विभिन्न ऐप्स के माध्यम से अध्यापकों की ओर से पढ़ाए जा रहे विषयों को छात्र घर पर पढ़ रहे हैं. स्कूलों में सुचारू रूप से ऑनलाइन पढ़ाई चली हुई है, लेकिन जिला के कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

हमीरपुर डिग्री कॉलेज में सोमवार को पहुंचा स्टाफ लगातार दाखिला संबंधी जानकारी विवि से जुटाने में लगा रहा. कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि सोमवार को विवि से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई है. हालांकि दाखिले संबंधी अधिसूचना कॉलेज को नहीं मिली थी, जिसके बाद जरूरी स्टाफ को कॉलेज बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें : सोलन में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 69 मामले आए सामने

हमीरपुरः प्रदेश के महाविद्यालयों में सोमवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू तो हो गए हैं, लेकिन हमीरपुर कॉलेज में पहले दिन छात्र दाखिले ही नहीं ले पाए. कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को शुरू करने से छात्र असमंजस में हैं.

बता दें कि विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों को ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी नहीं दी गई थी. आधी अधूरी तैयारी के होने के कारण जहां एक तरफ छात्र दाखिला नहीं ले पाए. वहीं, कॉलेजों के स्टाफ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कॉलेजों में विवि की तरफ से आधिकारिक अधिसूचना नहीं पहुंची थी न ही दाखिला करने के लिए कोई आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल मिला. इस कारण कॉलेजों में पहले दिन कोई एडमिशन नहीं हुई. सोमवार को जरूरी स्टाफ महाविद्यालयों में पहुंचा. हालांकि, प्रधानाचार्यों ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विवि से भी बात की, लेकिन शाम तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई.

वहीं, स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. विभिन्न ऐप्स के माध्यम से अध्यापकों की ओर से पढ़ाए जा रहे विषयों को छात्र घर पर पढ़ रहे हैं. स्कूलों में सुचारू रूप से ऑनलाइन पढ़ाई चली हुई है, लेकिन जिला के कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

हमीरपुर डिग्री कॉलेज में सोमवार को पहुंचा स्टाफ लगातार दाखिला संबंधी जानकारी विवि से जुटाने में लगा रहा. कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि सोमवार को विवि से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई है. हालांकि दाखिले संबंधी अधिसूचना कॉलेज को नहीं मिली थी, जिसके बाद जरूरी स्टाफ को कॉलेज बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें : सोलन में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 69 मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.